हे लाडली श्यामा कृपा तुम करती रहो
हे लाडली श्यामा कृपा तुम करती रहो
हे लाडली श्यामा,
कृपा तुम करती रहो,
हम तेरे दीवाने हैं।।
तुम हो दयामयी, करुणामयी हो,
भगतों के संकट हरती हो,
मेरे लिए तो माँ, सब कुछ तुम्हीं हो,
मेरे लिए तो माँ, सब कुछ तुम्हीं हो,
दर पे बुलाओ ना,
कि दर्शन दिखाओ ना,
हम तेरे दीवाने हैं।।
तेरे ही दर के माँ, हम हैं सवाली,
भरती हो भक्तों की झोलियाँ खाली,
कृपा करो बरसाने वाली,
कृपा करो बरसाने वाली,
आशा ये लाए हैं,
कि बिगड़ी बनाओ ना,
हम तेरे दीवाने हैं।।
तेरे ही दर पे माँ, कबसे खड़े हैं,
कर दो क्षमा मैया, पापी बड़े हैं,
दर से तेरे कितने पापी तरे हैं,
दर से तेरे कितने पापी तरे हैं,
अब यूं रुलाओ ना,
कि दरस कराओ ना,
हम तेरे दीवाने हैं।।
हे लाडली श्यामा,
कृपा तुम करती रहो,
हम तेरे दीवाने हैं।।
कृपा तुम करती रहो,
हम तेरे दीवाने हैं।।
तुम हो दयामयी, करुणामयी हो,
भगतों के संकट हरती हो,
मेरे लिए तो माँ, सब कुछ तुम्हीं हो,
मेरे लिए तो माँ, सब कुछ तुम्हीं हो,
दर पे बुलाओ ना,
कि दर्शन दिखाओ ना,
हम तेरे दीवाने हैं।।
तेरे ही दर के माँ, हम हैं सवाली,
भरती हो भक्तों की झोलियाँ खाली,
कृपा करो बरसाने वाली,
कृपा करो बरसाने वाली,
आशा ये लाए हैं,
कि बिगड़ी बनाओ ना,
हम तेरे दीवाने हैं।।
तेरे ही दर पे माँ, कबसे खड़े हैं,
कर दो क्षमा मैया, पापी बड़े हैं,
दर से तेरे कितने पापी तरे हैं,
दर से तेरे कितने पापी तरे हैं,
अब यूं रुलाओ ना,
कि दरस कराओ ना,
हम तेरे दीवाने हैं।।
हे लाडली श्यामा,
कृपा तुम करती रहो,
हम तेरे दीवाने हैं।।
2024 का नया भजन | हे लाडली श्यामा | कृपा तुम करती रहो | #bhajan #bhakti #2024 #न्यूभजन2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
