हे मैया हम तेरे बच्चे तेरा ही गुण गाते है भजन

हे मैया हम तेरे बच्चे तेरा ही गुण गाते है भजन

हे मैया हम तेरे बच्चे तेरा ही गुण गाते है भजन
 
हे मैया, हम तेरे बच्चे, तेरा ही गुण गाते हैं।
तुझे बुलाने बड़े भाव से, तेरे दर पे आते हैं।
हे मैया, हम तेरे बच्चे, तेरा ही गुण गाते हैं।।

तेरे दर की शान निराली, जो आये वो जाए न खाली।
किस्मत बदल के रख देती तू, माँ जगदम्बे शेरावाली।
तेरी ज्योत जला कर, मैया, अपने भाग जगाते हैं।
तुझे बुलाने बड़े भाव से, तेरे दर पे आते हैं।
हे मैया, हम तेरे बच्चे, तेरा ही गुण गाते हैं।।

तू है सारे जग की माता, तेरे बस में जगत विध्याता।
तुझ बिन रचना रचे न को, जो चाहे तू सब हो जाता।
हे वरदानी, हे कल्याणी, तुझको सभी मनाते हैं।
तुझे बुलाने बड़े भाव से, तेरे दर पे आते हैं।
हे मैया, हम तेरे बच्चे, तेरा ही गुण गाते हैं।।

माँ, तुझसे बड़ा कोई न अपना,
ना संगी, ना साथी, सपना।
दूर पहाड़ों पर रहती तू, कभी तो आजा मेरे अंगना।
कभी तो मेहर होगी तेरी, यूँ दरबार सजाते हैं।
तुझे बुलाने बड़े भाव से, तेरे दर पे आते हैं।
हे मैया, हम तेरे बच्चे, तेरा ही गुण गाते हैं।।



हर कोई दीवाना है इन भजनो का : Hey Maiya Hum Tere Bachche : Mata Rani Bhajan : Prem Singh : Jmd

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post