करता रक्षा पल पल मेरी छाए जब दुख के बादल
करता रक्षा पल पल मेरी छाए जब दुख के बादल
आ गया शरण में तेरी,
बस इतनी भीख दे दे,
जिंदगी कैसे जिए,
हमें भी सीख दे दे,
हमें सुना दो आकर फिर से,
गीता का वो ज्ञान,
गीता का वो ज्ञान,
दूर करो अज्ञान हमारा,
मैं हूं बाबा दास तुम्हारा,
सुख दे, दुख दे, तेरी मर्ज़ी,
हमने तो श्री श्याम पुकारा,
हमको मिल जाए साथ तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
देखूं जो अवगुण अपने,
शर्म है हमको आए,
जो देखूं कृपा तुम्हारी,
आंख ये नम हो जाए,
पापी से पापी पर भी तुम,
करते हो उपकार,
करते हो उपकार,
हमको मिल जाए श्याम किनारा,
मैं हूं बाबा दास तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
चलती है मर्ज़ी तेरी,
बात ये समझ में आई,
जानते हो तुम मेरी,
प्रभु किसमें भलाई,
तेरे हाथों सौंप दी हमने,
जीवन की ये डोर,
जीवन की ये डोर,
दीनों ने दीनानाथ पुकारा,
मैं हूं बाबा दास तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
तुम तो हो मालिक मेरे,
हम पे अधिकार तुम्हारा,
ना भूलूं जन्म जन्म तक,
प्रभु उपकार तुम्हारा,
हम तो हर दम खड़े रहेंगे,
दोनों हाथ पसार,
दोनों हाथ पसार,
रोमी करे गुणगान तुम्हारा,
मैं हूं बाबा दास तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
बस इतनी भीख दे दे,
जिंदगी कैसे जिए,
हमें भी सीख दे दे,
हमें सुना दो आकर फिर से,
गीता का वो ज्ञान,
गीता का वो ज्ञान,
दूर करो अज्ञान हमारा,
मैं हूं बाबा दास तुम्हारा,
सुख दे, दुख दे, तेरी मर्ज़ी,
हमने तो श्री श्याम पुकारा,
हमको मिल जाए साथ तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
देखूं जो अवगुण अपने,
शर्म है हमको आए,
जो देखूं कृपा तुम्हारी,
आंख ये नम हो जाए,
पापी से पापी पर भी तुम,
करते हो उपकार,
करते हो उपकार,
हमको मिल जाए श्याम किनारा,
मैं हूं बाबा दास तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
चलती है मर्ज़ी तेरी,
बात ये समझ में आई,
जानते हो तुम मेरी,
प्रभु किसमें भलाई,
तेरे हाथों सौंप दी हमने,
जीवन की ये डोर,
जीवन की ये डोर,
दीनों ने दीनानाथ पुकारा,
मैं हूं बाबा दास तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
तुम तो हो मालिक मेरे,
हम पे अधिकार तुम्हारा,
ना भूलूं जन्म जन्म तक,
प्रभु उपकार तुम्हारा,
हम तो हर दम खड़े रहेंगे,
दोनों हाथ पसार,
दोनों हाथ पसार,
रोमी करे गुणगान तुम्हारा,
मैं हूं बाबा दास तुम्हारा,
सर पे मेरे हो हाथ तुम्हारा।।
Karta Raksha Pal Pal Meri || Bhavna Singh || Latest Shyam Baba Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
