सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया
सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया
सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया,
हम तेरे हो गये एक मुलाकात में,
अपना दीवाना मुझको बना ही लिया,
ले लिया दिल मेरा बातों ही बात में,
सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया।
सारे भक्तों की है भीड़ दरबार में,
हाथ फैलाये हम श्याम के सामने,
कह रहे हैं सभी आपके प्यार में,
आओ आओ जरा ऐ मेरे सांवरा,
सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया।
छवि निराली तेरी और गजब की अदा,
इन अदाओं पे सारा जहां है फिदा,
कितने आशिक हुए इस अदा पे तेरी,
सब फ़िदा हो गए इस करिश्मात में,
सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया।
हम तेरे हो गये एक मुलाकात में,
अपना दीवाना मुझको बना ही लिया,
ले लिया दिल मेरा बातों ही बात में,
सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया।
सारे भक्तों की है भीड़ दरबार में,
हाथ फैलाये हम श्याम के सामने,
कह रहे हैं सभी आपके प्यार में,
आओ आओ जरा ऐ मेरे सांवरा,
सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया।
छवि निराली तेरी और गजब की अदा,
इन अदाओं पे सारा जहां है फिदा,
कितने आशिक हुए इस अदा पे तेरी,
सब फ़िदा हो गए इस करिश्मात में,
सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया।
साँवरे तुमने ये कैसा जादू किया | Sanwre Tumne Kaisa Ye Jaadu Kiya | बाबा श्याम की महिमा Sunny Hari
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
