लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है Ladali Adbhud Najara Tere Barsane Me
लाडली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है, लाडली अब मन हमारा, तेरे बरसाने में है, बेसहारों को सहारा, तेरे बरसाने में है। झांकीया तेरे महल की, कर रहे सब देवगण, आगया बैकुंठ सारा, तेरे बरसाने में है। हर लता हर पात में है, तेरी दया की वो झलक, हर घडी यशोमती दुलारा, तेरे बरसाना में है। अब कहां जाऊं किशोरी, तेरे दर को छोड़ कर, मेरे जीवन का सहारा, तेरे बरसाने में है। यूं तो सारे बृज में ही है, तेरी लीला का प्रताप, पर अनोखा ही नजारा, तेरे बरसाने में है। मैं भला हूं या बुरा हूं, पर तुम्हारा हूं सदा, अब तो जीवन का किनारा, तेरे बरसाने में है।
VIDEO
लाड़ली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है | Ladli Adbhut Nazara Tere Barsane Mein Hai| RadhaRani Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
⇒Singer Name: Dheeraj Bawra ⇒Song Name : Ladli Adbhut Nazara Tere Barsane ⇒Music Director: Bijender Chauhan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।