फागुन का मेला आ गया चल चलिए चल चलिए
फागुन का मेला आ गया चल चलिए चल चलिए
फागुन का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।
मेरा बाबा लखदातार,
कर दे नैया भव से पार,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूँ,
मेरा सांवरा मन को भा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
है लीला की सवारी,
वो तीन बाण का धारी,
संकट पल में हर लेता,
ये भक्तों का हितकारी,
वो मोरछड़ी लहरा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
बाजे ढोल-नगाड़े,
सब नाचें श्याम के द्वारे,
भक्तों की लगी कतारें,
सब बोल रहे जयकारे,
हारे का सहारा आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
काँधे पे निशान रख के,
जो भी रिंगस से लाया,
सांवरिया ने फिर उसका,
हर बिगड़ा काम बनाया,
और सुमित भी खाटू आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
फागुन का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।
मेरा बाबा लखदातार,
कर दे नैया भव से पार,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूँ,
मेरा सांवरा मन को भा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।
मेरा बाबा लखदातार,
कर दे नैया भव से पार,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूँ,
मेरा सांवरा मन को भा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
है लीला की सवारी,
वो तीन बाण का धारी,
संकट पल में हर लेता,
ये भक्तों का हितकारी,
वो मोरछड़ी लहरा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
बाजे ढोल-नगाड़े,
सब नाचें श्याम के द्वारे,
भक्तों की लगी कतारें,
सब बोल रहे जयकारे,
हारे का सहारा आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
काँधे पे निशान रख के,
जो भी रिंगस से लाया,
सांवरिया ने फिर उसका,
हर बिगड़ा काम बनाया,
और सुमित भी खाटू आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
फागुन का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।
मेरा बाबा लखदातार,
कर दे नैया भव से पार,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूँ,
मेरा सांवरा मन को भा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।
Fagun Ka Mela Aagya | Sumit Saini | Fagun Bhajan | Latest 2024 | Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
