हाथ जोड़ कर आप सभी से करते भजन
हाथ जोड़ कर आप सभी से करते फरियाद भजन
हाथ जोड़ कर आप सभी से,
करते हैं फरियाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।
हे अन्नपूर्णा माता,
तेरा शुक्रिया है,
भर पेट खाने हमको,
बहुत कुछ दिया है,
सब मिलकर संकल्प करें कि,
न हो यह बर्बाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।
यह वह प्रसाद है जिसको,
दुनिया तरसती,
उन्हीं को मिलता जिन पर,
कृपा बरसती,
यह नहीं मिलता जिनको उन्हें भी,
कर लो थोड़ा याद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।
जी भर के आप खाओ,
सबको खिलाओ,
और फिर बचे तो,
ज़रूरतमंद को पहुँचाओ,
अम्बरीष अन्नपूर्णा की कृपा से,
होता घर आबाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।
हाथ जोड़ कर आप सभी से,
करते हैं फरियाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।
करते हैं फरियाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।
हे अन्नपूर्णा माता,
तेरा शुक्रिया है,
भर पेट खाने हमको,
बहुत कुछ दिया है,
सब मिलकर संकल्प करें कि,
न हो यह बर्बाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।
यह वह प्रसाद है जिसको,
दुनिया तरसती,
उन्हीं को मिलता जिन पर,
कृपा बरसती,
यह नहीं मिलता जिनको उन्हें भी,
कर लो थोड़ा याद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।
जी भर के आप खाओ,
सबको खिलाओ,
और फिर बचे तो,
ज़रूरतमंद को पहुँचाओ,
अम्बरीष अन्नपूर्णा की कृपा से,
होता घर आबाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।
हाथ जोड़ कर आप सभी से,
करते हैं फरियाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।
Annapoorna Prarthana लो उतना ही थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में #Ambrish Kumar Mumbai 9327754497
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
LYRICS & SINGER :- #AMBRISHKUMARMUMBAI 9327754497
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
