हाथ जोड़ कर आप सभी से करते भजन

हाथ जोड़ कर आप सभी से करते फरियाद भजन


हाथ जोड़ कर आप सभी से,
करते हैं फरियाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।

हे अन्नपूर्णा माता,
तेरा शुक्रिया है,
भर पेट खाने हमको,
बहुत कुछ दिया है,
सब मिलकर संकल्प करें कि,
न हो यह बर्बाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।

यह वह प्रसाद है जिसको,
दुनिया तरसती,
उन्हीं को मिलता जिन पर,
कृपा बरसती,
यह नहीं मिलता जिनको उन्हें भी,
कर लो थोड़ा याद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।

जी भर के आप खाओ,
सबको खिलाओ,
और फिर बचे तो,
ज़रूरतमंद को पहुँचाओ,
अम्बरीष अन्नपूर्णा की कृपा से,
होता घर आबाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।

हाथ जोड़ कर आप सभी से,
करते हैं फरियाद,
बिल्कुल भी जूठा न छोड़ना,
यह है महाप्रसाद,
लो उतना ही थाली में,
व्यर्थ न जाए नाली में।



Annapoorna Prarthana लो उतना ही थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में #Ambrish Kumar Mumbai 9327754497

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


LYRICS & SINGER :- #AMBRISHKUMARMUMBAI 9327754497
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post