मंगल करते करते मैं तुझमें ही खो जाऊं दादी भजन

मंगल करते करते मैं तुझमें ही खो जाऊं दादी भजन

मंगल करते करते,
मैं तुझमें ही खो जाऊं,
तू मेरी ही हो जाए,
मैं तेरा ही हो जाऊं।

नैनों को तेरे सिवा,
कुछ भी ना दिखाई दे,
भजनों के सिवा दादी,
कुछ भी ना सुनाई दे,
जिस भाव में तू बहती,
उसी भाव में मैं गाऊं,
तू मेरी ही हो जाए,
मैं तेरा ही हो जाऊं।

चाहे कुछ भी हो जाए,
मन मेरा ना भटके,
ना हो कोई ऐसी गलती,
जो मेरे मन में खटके,
नैनों से धारा बहे,
होठों से मुस्काऊं,
तू मेरी ही हो जाए,
मैं तेरा ही हो जाऊं।

केवल मैं और तुम हो,
एहसास रहे मन में,
कहे श्याम सिवा तेरे,
कुछ ना हो जीवन में,
ऐसी कृपा कर दे,
उस पार उतर जाऊं,
तू मेरी ही हो जाए,
मैं तेरा ही हो जाऊं।

कीर्तन करते करते,
मैं तुझमें ही खो जाऊं,
तू मेरी ही हो जाए,
मैं तेरा ही हो जाऊं।


माँ में तेरा हो जाऊ ~ Maa Mein Tera Ho Jau ~ Ujjwal Khakholia ~ Dadi Bhajan ~ Sci Bhajan Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post