तेरी कृपा का तलबगार हूँ मैं खाटूश्याम भजन

तेरी कृपा का तलबगार हूँ मैं खाटूश्याम भजन

पापी नालायक हूँ,
गुनेहगार हूँ मैं,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूँ मैं।

लायक को लायक,
प्रभु क्या बनाना,
काम आपका गिरते,
हुए को उठाना,
तुम्हे पतित पावन,
कहता जमाना,
कर्मो से अपने,
शर्मसार हूँ मैं,
तेरी दया का,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूँ मैं।

कृपा आपकी तो,
भुलाना है मुश्किल,
कर्ज आपका तो,
चुकाना है मुश्किल,
बिन तेरे जीवन,
बिताना है मुश्किल,
जन्मो जनम से,
कर्जदार हूँ मैं,
तेरी दया का,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूँ मैं।

शरण मांगता हूँ मैं,
फैला के बाहें,
कभी तो पड़ेगी,
प्रभु की निगाहें,
होगी कृपा अपनी,
महकेगी राहे,
अदना सा दाता,
कलमकार हूँ मैं,
तेरी दया का,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूँ मैं।

लीला तुम्हारी,
बस तू ही जाने,
रोमी तुम्हे दाता,
बस अपना माने,
तेरे नाम से जग,
मुझे पहचाने,
सदा ही तुम्हारा,
वफादार हूँ मैं,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूँ मैं।

पापी नालायक हूँ,
गुनेहगार हूँ मैं,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूँ मैं।
 

New Khatu Shyam Bhajan | तेरी दया | Teri Daya | Sardar Romi Ji | Latest Shyam Bhajan 2023

"Paapi naalaayak hoon,
Guneegaar hoon main,
Teri kripa ka,
Talabgaar hoon main.

► Album - Teri Kripa Ka Talabgaar Hu Main
► Song - Teri Kripa Ka Talabgaar Hu Main
► Singer - Sardar Romi Ji
► Music - Baljeet Singh Chahal
► Lyrics - Sardar Romi Ji
➤ Label - Vianet Media 
➤ Sub Label - Ambey

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post