मेरा श्याम जी लखदातार तू कैयां तरसे

मेरा श्याम जी लखदातार तू कैयां तरसे


मेरा श्याम जी लखदातार तू कैयां तरसे,
कैयां तरसे रे तू कैयां तरसे,
कैयां तरसे रे तू कैयां तरसे,
मेरा श्याम जी लखदातार तू कैयां तरसे,
कैयां तरसे रे तू कैयां तरसे।

हीरा मोती सोना चांदी रोज ही लुटावे,
सच्चे मन से खाटू जावे बिन मांगे ही पावे,
बाबा की महर उसपे खूब बरसे,
मेरा श्याम जी लखदातार तू कैया तरसे।

बड़े बड़े साहूकार इसके दर से मांग के खावे,
हर महीने ग्यारस पे बाबा के दर पे जावे,
कोई ना खाली जावे इसके दर से,
मेरा श्याम जी लखदातार तू कैयां तरसे।

संजीव कुमार भी भक्ता के संग में जावे,
बाबा के कीर्तन में अर्जी लगावे,
झोली भर भर के ल्यावे इसके दर से,
मेरा श्याम जी लखदातार तू कैयां तरसे।

खाटू श्याम बाबा करुणा और दया के सागर हैं। वे हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी करने वाले लखदातार हैं। जब भी हम सच्चे मन से उन्हें याद करते हैं बाबा हमारी झोली खुशियों से भर देते हैं। उनकी महिमा अपरंपार है, और हर भक्त उनके दरबार में सच्चे प्रेम से हाजिरी लगाता है। खाटू नगरी में स्थित उनका मंदिर आस्था और भक्ति का पवित्र स्थान है। जय श्री श्याम।


Mera Shyam Ji Lakhdatar | मेरा श्याम जी लखदातार | Baba Shyam Bhajan | Sanjeev Kumar Hansi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Mera Shyam Ji Lakhdatar
Singer: Sanjeev Kumar (Hansi)
Lyricist: Sanjeev Kumar (Hansi)
Music: Folk Bande (98120-38801)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post