मैं तो रमता जोगी राम क्या दुनिया से काम भजन
मैं तो रमता जोगी राम क्या दुनिया से काम भजन
मैं तो रमता जोगी राम,
मेरा क्या दुनिया से काम,
मैं तो रमता जोगी राम।
हाड़ मांस की बनी पुतलिया,
ऊपर जड़िया चाम,
देख देख सब लोग रिझावे,
मेरो तन उपराम,
मैं तो रमता जोगी राम।
माल खजाने बाग बगीचे,
सुंदर महल मुकाम,
एक पलक में सब ही छूटे,
संग चले नहीं दाम,
मैं तो रमता जोगी राम।
मात पिता और मीत प्यारे,
भाई बंधु सुत बान,
स्वार्थ का सब खेल बना है,
नहीं इनमें आराम,
मैं तो रमता जोगी राम।
दिन दिन पल पल छिन छिन काया,
छीजत जाए तमाम,
ब्रह्मानंद भजन कर प्रभु का,
मैं पाऊं विश्राम,
मैं तो रमता जोगी राम।
मैं तो रमता जोगी राम,
मेरा क्या दुनिया से काम,
मैं तो रमता जोगी राम।
मेरा क्या दुनिया से काम,
मैं तो रमता जोगी राम।
हाड़ मांस की बनी पुतलिया,
ऊपर जड़िया चाम,
देख देख सब लोग रिझावे,
मेरो तन उपराम,
मैं तो रमता जोगी राम।
माल खजाने बाग बगीचे,
सुंदर महल मुकाम,
एक पलक में सब ही छूटे,
संग चले नहीं दाम,
मैं तो रमता जोगी राम।
मात पिता और मीत प्यारे,
भाई बंधु सुत बान,
स्वार्थ का सब खेल बना है,
नहीं इनमें आराम,
मैं तो रमता जोगी राम।
दिन दिन पल पल छिन छिन काया,
छीजत जाए तमाम,
ब्रह्मानंद भजन कर प्रभु का,
मैं पाऊं विश्राम,
मैं तो रमता जोगी राम।
मैं तो रमता जोगी राम,
मेरा क्या दुनिया से काम,
मैं तो रमता जोगी राम।
मैं तो रमता जोगी राम || Main To Ramta Jogi Ram || Dada Kaluram Bikhrniya ।खारिया कलां लाइव AS MEDIA
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
