आज तो बधाई बाजे रंग महल में भजन

आज तो बधाई बाजे रंग महल में भजन

 
आज तो बधाई बाजे रंग महल में भजन

आज तो बधाई बाजे रंग महल में,
रंग महल में रंग महल में रंग महल बाजे।

रंग महल में राम जी आये,
सीता जी को साथ में लाये,
सीता की पायल बाजे रंग महल में,
आज तो बधाई बाजे रंग महल में।

रंग महल में श्याम जी आये,
राधा जी को साथ में लाये,
राधा की पायल बाजे रंग महल में,
आज तो बधाई बाजे रंग महल में।

रंग महल में शिवजी जी आये,
गौरा जी को साथ में लाये,
गौरा की पायल बाजे रंग महल में,
आज तो बधाई बाजे रंग महल में।

रंग महल में विष्णु जी आये,
लक्ष्मी जी को साथ में लाये,
लक्ष्मी की पायल बाजे रंग महल में,
आज तो बधाई बाजे रंग महल में।

रंग महल में मैया आयी,
शेर अपना नाल ले आयी,
मैया की पायल बाजे रंग महल में,
आज तो बधाई बाजे रंग महल में।


बधाई गीत । आज तो बधाई बाजे रंग महल में Aaj ToBadhai Baje Rangmahal श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी जी महाराज

दिव्यता का दृश्य तब और मनोहर हो उठता है जब देव और देवियाँ अपने स्वरूप में एक साथ प्रकट होते हैं। रंग महल का आंगन ऐसे अवसर पर केवल भवन नहीं रहता, वह अलौकिक आनंद का केंद्र बन जाता है, जहाँ हर ओर मंगल स्वर लहराता है। राम और सीता के आगमन से कर्तव्यनिष्ठा और मर्यादा का प्रकाश फैलता है, राधा-कृष्ण के संग से प्रेम और माधुर्य का प्रवाह उमड़ पड़ता है। महादेव और पार्वती के सम्मिलन से त्याग, तप और करुणा का संदेश झलकता है, वहीं विष्णु और लक्ष्मी का आगमन समृद्धि, संरक्षण और धर्मपालन की छटा बिखेरता है।  

जब देव शक्तियों का यह संगम होता है तो वातावरण में केवल आस्था नहीं, बल्कि उत्सव का उल्लास भर जाता है। पायल की मधुर ध्वनि केवल नृत्य की आहट नहीं, बल्कि यह संकेत है कि धरती पर भी स्वर्गीय रस उतर आया है। माता दुर्गा का शेर सहित आगमन उस शक्ति का प्रतीक है, जो सदैव धर्म की रक्षा करती है और असुरता के अंधकार को मिटाती है। ऐसा दृश्य देखकर प्रत्येक हृदय भक्तिभाव से सराबोर हो उठता है और यही अनुभव करता है कि ईश्वर का संगठित स्वरूप ही जीवन के हर संकट और हर आनंद का आधार है। रंग महल तभी पूर्ण होता है जब उसमें हर देवता और देवी की उपस्थिति से परम मंगल और उत्सव का वातावरण निर्मित हो।
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post