आज तो बधाई बाजे रंग महल में Aaj To Badhai Baje Rang Mahal Me Lyrics
आज तो बधाई बाजे रंग महल में,
रंग महल में रंग महल में रंग महल बाजे।
रंग महल में राम जी आये,
सीता जी को साथ में लाये,
सीता की पायल बाजे रंग महल में,
आज तो बधाई बाजे रंग महल में।
रंग महल में श्याम जी आये,
राधा जी को साथ में लाये,
राधा की पायल बाजे रंग महल में,
आज तो बधाई बाजे रंग महल में।
रंग महल में शिवजी जी आये,
गौरा जी को साथ में लाये,
गौरा की पायल बाजे रंग महल में,
आज तो बधाई बाजे रंग महल में।
रंग महल में विष्णु जी आये,
लक्ष्मी जी को साथ में लाये,
लक्ष्मी की पायल बाजे रंग महल में,
आज तो बधाई बाजे रंग महल में।
रंग महल में मैया आयी,
शेर अपना नाल ले आयी,
मैया की पायल बाजे रंग महल में,
आज तो बधाई बाजे रंग महल में।
बधाई गीत । आज तो बधाई बाजे रंग महल में Aaj ToBadhai Baje Rangmahal श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी जी महाराज
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।