बांके बिहारी से नैना लड़े भजन
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
नैना लगे री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।
कजरारे री नैना रचना तेरी नैना,
जपना तेरी नैना मत्वा रे री नैना,
नैना से इक पल नैना हटे न,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।
नैनों ने नैनों को देखा बेचैन हुए नैना,
नैनों ने नैनों से पूछा बेचैन हुए नैना,
बिन देखे तो चैन पड़े न पड़े,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।
नैनों को भाये नैना दिल में समाये नैना,
ललचाये तेरी नैना शरमाई री नैना,
नैनों से नैना इक पल न हटे न,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।
नैनों के सामने आजा तरस रहे री नैना,
तड़पे तेरी याद में बरसे री नैना,
पागल के नैनों से नैना लगे न,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।
दीवाने बांके बिहारी के जादू भरे नैन के :मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े :Mere Banke Bihari Se Naina
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।