अमरकंठ से मैया बनके धारा चली भजन

अमरकंठ से मैया बनके धारा चली भजन


अमरकंटक से मैया,
बनकर धारा चली,
भोलेनाथ की लली,
जगत को तारने चली।

अमरकंटक से चली भवानी,
धौलागढ़ में आई,
घाट घाट से पूजित मैया,
खलघाट में आई,
खलघाट से मैया,
गुजरात चली,
भोलेनाथ की लली,
जगत को तारने चली।

अमरकंटक से चली भवानी,
आगे गुप्त हुई है,
कहीं पर नन्हा रूप है माँ का,
कहीं विकराल हुई है,
कलकल करती माँ की,
निर्मल धारा चली,
भोलेनाथ की लली,
जगत को तारने चली।

घाट घाट पर माँ के मंदिर,
और बने हैं शिवाले,
भक्ति भाव से पूजा करके,
निशदिन ध्यान लगा ले,
भक्तों के पाप मैया,
हर कर चली,
भोलेनाथ की लली,
जगत को तारने चली।

अमरकंटक से मैया,
बनकर धारा चली,
भोलेनाथ की लली,
जगत को तारने चली।



नर्मदा जयंती स्पेशल भजन अमरकंठ से मैया बनके धारा चली / गायक - दीपक शर्मा / T-Series Singaji Bhajans

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


T-Series Singaji Bhajans परिवार की ओर से आप सभी भक्तो ओर आपके परिवार को नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई...
सभी भक्तो पर माता नर्मदा जी का आशिर्वाद बना रहे...
संत सिंगाजी जन्म स्थली ग्राम खजुरी दर्शन वीडियो -
संत सिंगाजी जन्म स्थली ग्राम खजुरी दर्शन व... 
संत कालू दास महाराज समाधि स्थल वीडियो -
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post