बस कुछ दिनों की बात है लिरिक्स Bas Kuch Dino Ki Baat Hai Lyrics
खाटू भी जायेंगें दर्शन भी पायेंगें,
बाबा के भजनों में फिर से रम जायेंगें,
आने वाली ग्यारस की फिर से वो रात है,
बस कुछ दिनों की बात है।
सुने पड़े चौराहों पर,
फिर से रौनक आयेगी,
फिर गूंजेंगे जयकारे,
फिर से हवायें गायेगी,
ज्योति भी जगेगी,
महफ़िल भी सजेगी,
बैठेंगे दीवाने ताली भी बजेगी,
होने वाली बाबा से,
फिर से मुलाकात है,
बस कुछ दिनों की बात है।
फिर से खिलेंगे सब चेहरे,
फिर मुस्काने आयेगी,
फिर से हाल ए दिल कहकर,
अंखियां नीर बहायेगी,
अगुवाई भी होगी,
सुनवाई भी होगी,
तेरे सारे गमों की,
भरपाई भी होगी,
होने वाली कृपा की,
फिर से बरसात है,
बस कुछ दिनों की बात है।
रजनी व्याकुल मनवा भी,
फिर से राहत पायेगा,
सोनू फिर से चौखट पे,
अपना शीश झुकायेगा,
उत्सव भी मनेगें,
प्रेमी भी मिलेंगें,
बाबा से रुबरु,
बातें भी करेंगें,
मिलने वाली भक्तों को,
फिर से सौगात है,
बस कुछ दिनों की बात है।
बाबा के भजनों में फिर से रम जायेंगें,
आने वाली ग्यारस की फिर से वो रात है,
बस कुछ दिनों की बात है।
सुने पड़े चौराहों पर,
फिर से रौनक आयेगी,
फिर गूंजेंगे जयकारे,
फिर से हवायें गायेगी,
ज्योति भी जगेगी,
महफ़िल भी सजेगी,
बैठेंगे दीवाने ताली भी बजेगी,
होने वाली बाबा से,
फिर से मुलाकात है,
बस कुछ दिनों की बात है।
फिर से खिलेंगे सब चेहरे,
फिर मुस्काने आयेगी,
फिर से हाल ए दिल कहकर,
अंखियां नीर बहायेगी,
अगुवाई भी होगी,
सुनवाई भी होगी,
तेरे सारे गमों की,
भरपाई भी होगी,
होने वाली कृपा की,
फिर से बरसात है,
बस कुछ दिनों की बात है।
रजनी व्याकुल मनवा भी,
फिर से राहत पायेगा,
सोनू फिर से चौखट पे,
अपना शीश झुकायेगा,
उत्सव भी मनेगें,
प्रेमी भी मिलेंगें,
बाबा से रुबरु,
बातें भी करेंगें,
मिलने वाली भक्तों को,
फिर से सौगात है,
बस कुछ दिनों की बात है।
बस कुछ दिनो की बात है || BAS KUCH DINO KI BAAT || Rajni Rajasthani || Latest Khatu Shyam Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- हमारे साथ श्री रघुनाथ लिरिक्स Hamare Sath Shri Raghunath Lyrics
- मेरे घर के आगे श्रीराम तेरा मंदिर लिरिक्स Mere Ghar Ke Aage Shriram Lyrics
- अयोध्या आये हैं श्री राम लिरिक्स Ayodhya Aaye Hain Shriram Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।