बेरूखी न श्याम इस कदर कीजिये, हम पे अब तो अपनी नजर कीजिये।
मेरा दिल तुम्हारा ये घर हो गया, मेरा आसरा तेरा दर हो गया। जब से तेरा श्याम मैं हो गया, दुनिया से बस बेख़बर हो गया। अब तो मेरी भी खबर लीजिये, बेरूखी न श्याम इस कदर कीजिये।
मुकद्दर तुम्हीं को बनाया है श्याम, सभी हाल तुमको बताया है श्याम। कृपा कीजिये, कुछ भला कीजिये, रूठा न तुम इस तरह कीजिये। नजरें अब तो अपनी इधर कीजिये, बेरूखी न श्याम इस कदर कीजिये।
मंज़ूर तेरा हर इक फैसला, कर दो खत्म अब तो ये फासला। सहें कब तक जुदाई भला, शर्मा का टूटा है हौसला। इधर कीजिये या उधर कीजिये, बेरूखी न श्याम इस कदर कीजिये।
श्याम मेरे श्याम | Shyam Mere Shyam | श्याम भजन | by Keshav Sharma | Full HD Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
तुम्हारे प्रश्न का उत्तर देते हुए, 'श्याम' शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ 'गहरा नीला' या 'काला' होता है। भगवान श्रीकृष्ण के सांवले रंग के कारण उन्हें 'श्याम' कहा जाता है। यह नाम उनके आकर्षक और मनमोहक व्यक्तित्व को भी दर्शाता है, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। भगवान श्रीकृष्ण के 108 नामों में 'श्याम' प्रमुख है, जो उनके सांवले रंग और सौंदर्य का प्रतीक है।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।