बिहारी जी मैं बन गयी तुम्हारी Bihari Ji Main Ban Gayi Lyrics
बिहारी जी मैं बन गयी तुम्हारी,
बन गयी बन गयी बन गयी,
बिहारी जी मैं बन गयी तुम्हारी।
मैं तो तेरे मुख की मुरलिया,
तुम हो तान हमारी।
मैं तो तेरे माथे की बिंदिया,
तुम हो चमक हमारी।
मैं तो तेरे आंखों की पुतली,
तुम काजल की कारी।
मैं तो तेरे पांव की पायल,
तुम झंकार हमारी।
मैं तो तेरे दिल की धड़कन,
तुम हो जान हमारी।
Latest Krishna Bhajan मैं बन गई तुम्हारी बिहारी जी Mein Ban Gayi Tumhari Bihari Ji
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|