बर्थडे मनायेंगें खाटू आयेंगें भजन

बर्थडे मनायेंगें खाटू आयेंगें भजन

 
बर्थडे मनायेंगें खाटू आयेंगें भजन

हैप्पी बर्थडे श्यामधणी,
हम मिलकर गायेंगें,
बर्थडे मनायेंगें,
बाबा खाटू में आयेंगें,
Happy Birthday To श्याम,
Happy Birthday To श्याम।

श्याम जन्मदिन खाटू माही,
बंटे है आज बधाई,
दर्शन करने श्यामधणी के,
दर पे दुनिया आयी,
रंग बिरंगे फूलों से हम तुझे सजायेंगें,
बर्थडे मनाएंगे बाबा खाटू में आयेंगें,
Happy Birthday To श्याम,
Happy Birthday To श्याम।

खाटू की हर गली गली में,
शोर मचा है भारी,
हारे हुए का साथ देने,
आया लखदातारी,
जयकारा श्री श्याम,
श्याम का प्रेमी लगायेंगें,
बर्थडे मनाएंगे बाबा खाटू में आयेंगें,
Happy Birthday To श्याम,
Happy Birthday To श्याम।

केक बनाया बड़े भाव से,
मिश्री और मावे का,
बर्थडे मनाने हर प्रेमी,
श्री श्याम के दर नाचेगा,
अविनाश कहे,
मरते दम तक खाटू आयेंगें,
भावना कहे,
मरते दम तक खाटू आयेंगें,
बर्थडे मनाएंगे बाबा खाटू में आयेंगें,
Happy Birthday To श्याम,
Happy Birthday To श्याम।


बर्थडे मनाएंगे खाटू आएंगे | Birthday Manayenge Khatu Ayenge | Baba Shyam Birthday2023 | Bhavna Madan

खाटू की हर गली में श्रद्धा की गूंज है, हवा में जयकारों की ध्वनि है—“जय श्री श्याम” के नाद से पूरा वातावरण पवित्र हो उठा है। यह दृश्य ऐसी भक्ति का प्रतीक है जिसमें गीत और नृत्य ईश्वर के प्रति कृतज्ञता का माध्यम बन जाते हैं। श्याम जन्मदिन के बहाने भक्त अपने हृदय का स्नेह व्यक्त करते हैं—फूलों से सजाकर, दीपों से सजा कर, प्रेम की मिठास से उनका दरबार उजाला जाता है।
 
Song: Birthday Manayenge Khatu Aayenge 
Singer: Bhavna Madan - 9981703333
Lyricist: Avinash Dadhich
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
Mix-Master: Sanjay Pal (Anjazz Studio)
Blessing: Gulshan Madan
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post