आया भाईदूज त्यौहार भैया घर आ जाओ भजन लिरिक्स
आया भाईदूज त्यौहार,
भैया घर आ जाओ,
तेरी बहना देखे बाट,
भैया घर आ जाओ।
तेरी याद में भैया मेरी,
आँखें तरस रही कब से,
खुशियां मिल जाए दुनिया की,
सारी तू जो घर आ जाए,
तू ना आया तो बहना तेरी,
नहीं करेगी बात,
भैया घर आ जाओ,
आया भाई दूज त्यौहार,
भैया घर आ जाओ।
सुनले मेरी प्यारी बहना,
तुझसे दूर ना मैं रह पाऊं,
तू ही मेरे दिल की धड़कन,
तुझपे अपना सबा मैं लुटाऊँ,
तूने बुलाया मुझको बहना,
आ गया तेरे पास,
ले मैं घर आ गया,
आया भाई दूज त्यौहार,
भैया घर आ जाओ।
Aaya Bhai Dooj Tyohar Bhaiya Ghar Aa Jao | भाई दूज का दिल छू लेने वाला भजन | Baba Khatu Shyam Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|