आया भाईदूज त्यौहार भैया घर आ जाओ भजन लिरिक्स

आया भाईदूज त्यौहार भैया घर आ जाओ भजन लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

आया भाईदूज त्यौहार,
भैया घर आ जाओ,
तेरी बहना देखे बाट,
भैया घर आ जाओ।

तेरी याद में भैया मेरी,
आँखें तरस रही कब से,
खुशियां मिल जाए दुनिया की,
सारी तू जो घर आ जाए,
तू ना आया तो बहना तेरी,
नहीं करेगी बात,
भैया घर आ जाओ,
आया भाई दूज त्यौहार,
भैया घर आ जाओ।

सुनले मेरी प्यारी बहना,
तुझसे दूर ना मैं रह पाऊं,
तू ही मेरे दिल की धड़कन,
तुझपे अपना सबा मैं लुटाऊँ,
तूने बुलाया मुझको बहना,
आ गया तेरे पास,
ले मैं घर आ गया,
आया भाई दूज त्यौहार,
भैया घर आ जाओ।


Aaya Bhai Dooj Tyohar Bhaiya Ghar Aa Jao | भाई दूज का दिल छू लेने वाला भजन | Baba Khatu Shyam Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post