आया भाईदूज त्यौहार भैया घर आ जाओ भजन

आया भाईदूज त्यौहार भैया घर आ जाओ भजन

 
आया भाईदूज त्यौहार भैया घर आ जाओ भजन लिरिक्स

आया भाईदूज त्यौहार,
भैया घर आ जाओ,
तेरी बहना देखे बाट,
भैया घर आ जाओ।

तेरी याद में भैया मेरी,
आँखें तरस रही कब से,
खुशियां मिल जाए दुनिया की,
सारी तू जो घर आ जाए,
तू ना आया तो बहना तेरी,
नहीं करेगी बात,
भैया घर आ जाओ,
आया भाई दूज त्यौहार,
भैया घर आ जाओ।

सुनले मेरी प्यारी बहना,
तुझसे दूर ना मैं रह पाऊं,
तू ही मेरे दिल की धड़कन,
तुझपे अपना सबा मैं लुटाऊँ,
तूने बुलाया मुझको बहना,
आ गया तेरे पास,
ले मैं घर आ गया,
आया भाई दूज त्यौहार,
भैया घर आ जाओ।


Aaya Bhai Dooj Tyohar Bhaiya Ghar Aa Jao | भाई दूज का दिल छू लेने वाला भजन | Baba Khatu Shyam Bhajan

भाई-बहन का रिश्ता कितना प्यारा होता है, जहां बहन की आंखें भाई के आने की राह देखती रहती हैं। त्यौहार की खुशियां तब पूरी लगती हैं जब अपनों का साथ हो, वरना सब फीका पड़ जाता है। दुनिया की सारी खुशियां एक तरफ, लेकिन भाई का घर लौटना उससे भी बड़ा सुख देता है। बहन की पुकार में वो गहरा लगाव प्रदर्शित होता है जो दिल को छू जाता है, जैसे कोई अनमोल बंधन जो कभी टूटता नहीं।

भाई के दिल में बहन ही सबकुछ है, उसके लिए सब लुटाने को तैयार। दूर रहकर भी वो अलग नहीं हो पाता, क्योंकि वो धड़कन है जो हमेशा साथ चलती है। धर्म हमें सिखाता है कि ऐसे रिश्तों में समर्पण और प्यार ही असली पूजा है, जहां देवता भी खुश होते हैं। चिंतन करने पर लगता है कि ये बंधन जीवन की असली ताकत हैं, जो मुश्किलों में सहारा बनते हैं।
 
Song: Aaya Bhai Dooj Ka Tyohar Bhaiya Ghar Aa Jao
Singer: Ritu Karki, Nikunj Prem
Lyrics & Composition : Shubham Sharma
Music-Mix-Master: Tarang Nagi 
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan) 
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post