धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार मैया

धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार मैया


Latest Bhajan Lyrics


धरती गगन में होती है,
तेरी जय जयकार मैया,
ऊँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार,
दुनिया तेरा नाम जापे,
तुझको पूजे संसार।

सरस्वती महालक्ष्मी काली,
तीनों की तू प्यारी,
गुफा के अंदर तेरा मंदिर,
तेरी महिमा न्यारी,
शिव की जटा से निकली गंगा,
आई शरण तिहारी,
आदिशक्ति आदि भवानी,
तेरी शेर सवारी,
हे अम्बे हे जगदम्बे,
करना तू इतना उपकार,
आये हैं तेरे चरणों में,
देना हमको प्यार।

ब्रह्मा विष्णु महेश भी,
तेरे आगे शीश झुकाएं,
सूरज चाँद सितारे तुझसे,
उजियारा ले जाएँ,
देव लोक के देव हे मैया,
तेरे ही गुण गायें,
मानव करे जो तेरी भक्ति,
भाव सागर तर जाए ।

हे अम्बे हे जगदम्बे करना,
तू इतना उपकार,
आये हैं तेरे चरणों में,
देना हमको प्यार।


DHARTI GAGAN MEIN


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post