गोकुल में बाजे बधाईयां भजन

गोकुल में बाजे बधाईयां भजन

 
गोकुल में बाजे बधाईयां भजन

गोकुल में बाजे बधाईयां,
घर आ गये कन्हैया।

बधाईयां की सुन सुन शंकर जी आये,
शंकर जी आये मेरे भोलेजी आये,
संग आई है गौरा मैया,
जी ले लो बधाईयां,
गोकुल में बाजे बधाईयां,
घर आ गये कन्हैया।

बधाईयां की सुन सुन विष्णुजी आये,
विष्णुजी आये मेरे चक्रधारीजी आये
संग आई है लक्ष्मी मैया,
जी ले लो बधाईयां,
गोकुल में बाजे बधाईयां,
घर आ गये कन्हैया।

बधाईयां की सुन सुन ब्रह्मा जी आये,
ब्रह्मा जी आये हाँ ब्रह्मा जी आये,
संग आई है ब्रह्माणी मैया,
जी ले लो बधाईयां,
गोकुल में बाजे बधाईयां,
घर आ गये कन्हैया।

जन्माष्टमी स्पेशल | krishna bhajan || बधाई गीत |गोकुल में बाजे बधाइयाँ || dholak geet|| with lyrics

"गोकुल में बाजे बधाईयां" यह उल्लास और आनंद से भरा एक प्रसिद्ध भक्ति गीत है, जिसे विशेष रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गाया जाता है। यह भजन उस दिव्य क्षण का वर्णन करता है जब भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा की कारागार में होने के बाद, वासुदेव जी उन्हें चुपके से नंद बाबा और यशोदा माता के घर, गोकुल लेकर आते हैं। इस गीत में गोकुल की संपूर्ण ब्रजभूमि के हर्षोल्लास को दर्शाया गया है, जहाँ नंद बाबा अपने लाडले कान्हा के जन्म की खुशी में सोना-चाँदी, मोती और कपड़े लुटा रहे हैं, गोपियाँ और ग्वाल-बाल दूध, दही और माखन लेकर बधाई देने आ रहे हैं, तथा सारे ब्रजवासी एक साथ मिलकर नृत्य कर रहे हैं और मंगल गीत गा रहे हैं; इस प्रकार यह भजन कृष्ण के आगमन से उत्पन्न प्रेम, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा को दर्शाता है।
 
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post