तेरे धुणे पे गोरख बाबा दुनिया शिश भजन
तेरे धुणे पे गोरख बाबा दुनिया शिश झुकावे भजन
तेरे धूणे पे गोरख बाबा,
या दुनिया शीश झुकावे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
तेरे नाम के धूणे बाबा,
सारे जगत में होरे से,
ओम शिव गोरख,
ओम शिव गोरख,
जयकारे ये लग रे से,
लाखों दुनिया पार उतरगी,
जो तेरी भभूति खावे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
कैंसर टीबी पेट दर्द की,
तेरे पास दवाई हो,
मरघट आली बख्शे कोन्या,
मरघट आली बख्शे कोन्या,
जिसके ऊपरी पराई हो,
हाथ में खप्पर थारी हो मां,
जब भूत भागते पावे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
तेरे धूणे की भभूति बाबा,
बिगड़े काम बना दे से,
बांझ कह जिस नारी ने,
उसके भी लाल खिला दे से,
पाप करनीया न तरसावे से,
जो अपना घमंड दिखावे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
अनूप भगत कह घणियार आला,
तने सच्चे दिल तो ध्यावे से,
जैसी भक्ति वैसी शक्ति,
यह दुनिया कहती आती से,
राजफुल कुचरानिया बना के,
भजन सुनावे प्यारे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
तेरे धूणे पे गोरख बाबा,
या दुनिया शीश झुकावे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
या दुनिया शीश झुकावे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
तेरे नाम के धूणे बाबा,
सारे जगत में होरे से,
ओम शिव गोरख,
ओम शिव गोरख,
जयकारे ये लग रे से,
लाखों दुनिया पार उतरगी,
जो तेरी भभूति खावे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
कैंसर टीबी पेट दर्द की,
तेरे पास दवाई हो,
मरघट आली बख्शे कोन्या,
मरघट आली बख्शे कोन्या,
जिसके ऊपरी पराई हो,
हाथ में खप्पर थारी हो मां,
जब भूत भागते पावे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
तेरे धूणे की भभूति बाबा,
बिगड़े काम बना दे से,
बांझ कह जिस नारी ने,
उसके भी लाल खिला दे से,
पाप करनीया न तरसावे से,
जो अपना घमंड दिखावे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
अनूप भगत कह घणियार आला,
तने सच्चे दिल तो ध्यावे से,
जैसी भक्ति वैसी शक्ति,
यह दुनिया कहती आती से,
राजफुल कुचरानिया बना के,
भजन सुनावे प्यारे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
तेरे धूणे पे गोरख बाबा,
या दुनिया शीश झुकावे से,
जोड़े में जब चले कालका,
तेरी शान बढ़ावे से।
तेरे धुने पे गोरख बाबा दुनिया सीस जुकावे सै//#rajphool_kuchraniya
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
