झूठी दुनिया से मन को हटाले Jhuthi Duniya Se Manko Hata le Lyrics
झूठी दुनिया से मन को हटाले,
ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले,
नसीबा तेरा जाग जायेगा,
नसीबा तेरा जाग जायेगा।
झूठे संसार का तो चलना अनोखा है,
पग पग मिले यहां धोखा ही धोखा है,
भोले बाबा को तू अपना बना ले।
माल तेरे पास है तोह माल तेरा खायेंगें,
हुआ जो ख़तम तोह नजर नही आयेंगें।
डमरू वाले से तू प्रीत लगा ले।
सच्चा है दरबार यहाँ बम भोले का,
मिलता है प्यार यहाँ बम भोले का,
भोले बाबा के तू दर्शन पा ले,
नसीबा तेरा जाग जायेगा।
Jhuthi Duniya Se Man Ko Hata Le -Full Song] Beta Bulaye
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
devotional Bhajan Lyrics in Hindi