कर दो कृपा भैंरुजी

कर दो कृपा भैंरुजी


Latest Bhajan Lyrics

हो करदो कृपा भैरूंजी,
खड़ा मैं तेरे द्वार,
कश्ती मेरी मझधार में,
लगाओ ना पार।

मेवा नगरी है दूर बड़ी,
मेरी झोली भी सुनी पड़ी,
आया हूं तेरे दर महाराज,
तुम हो सारे जगत के धड़ी,
लहरें बड़ी बड़ी है,
डूबे ना मेरी नाव,
कश्ती मेरी मझधार में,
लगाओ ना पार।

तेरे दर पर है भक्त खड़े,
काम करते बड़े से बड़े,
मुझ को क्या डर है ऐ मेरे नाथ,
आप स्वयं मेरे साथ खड़े,
जब कंठ प्राण आए,
करदो मेरा उद्धार,
कश्ती मेरी मझधार में,
लगाओ हो पार।


कर दो कृपा भेरुजी !! Kar Do Kripa Bheruji !! Latest Bhajan Of Nakoda Bheruji 2021 on #Sanseinn

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post