जिस भजन में राम का नाम ना हो
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर ने घुमाना ना चाहिए।
जिस माँ ने हमको जन्म दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना चाहिए।
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे मैया कितनी बैरी हो,
उसे राज छुपाना ना चाहिए।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
जिस भजन में राम का नाम न हो,उस भजन को गाना न चाहिए#shree ram bhajan with lyrics
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।