जिथे रवां मैं मेरी दातिए मेरे अंग संग रहना
जिथे रवां मैं मेरी दातिए,
मेरे अंग संग रहना,
अंग संग रहना,
मेरे संग संग रहना।
चाहे हो कालिया राता,
चाहे हनेरिया राता,
बांह पकड़ मेरी दातिए,
मेरे अंग संग रहना।
किसे दा कोइ सहारा,
किसे कोइ सहारा,
मेरा सहारा तुही दातिए,
मेरे अंग संग रहना।
चाहे मैनू तुप सतावे,
चाहे मैनू दुःख सतावे,
डोल न जावा मेरी दातिए,
मेरे अंग संग रहना।
सारा जग छोड़ के बैठी,
तेरे नल प्रीता लाईया,
चरना नल ला के रखी,
पावी न कदे जुदाईया,
अपना बना लै मेरी दातीए,
मेरे अंग संग रहना।
जिथे रवां मैं मेरी दातिए,
मेरे अंग संग रहना,
बांह पकड़ मेरी दातिए,
मेरे अंग संग रहना,
मेरा स हारा तूही दातिए,
मेरे अंग संग रहना।
जिथे रवां मैं मेरी दातिए मेरे अंग संग रहना
Related Post
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।