मेरी तुलसी के गमले में ॐ लिखा
मेरी तुलसी के गमले में ॐ लिखा है,
ॐ लिखा है हरि ॐ लिखा है।
तुलसी पूजन को ब्रह्मा जी आए,
ब्रह्मा जी के वेदों में ॐ लिखा है,
ॐ लिखा है हरि ॐ लिखा है।
तुलसी पूजन को भोले जी आए,
भोले जी के डमरू पे ॐ लिखा है,
ॐ लिखा है हरि ॐ लिखा है।
तुलसी पूजन को श्याम जी आए,
श्याम जी की मुरली पे ॐ लिखा है,
ॐ लिखा है हरि ॐ लिखा है।
तुलसी पूजन को राम जी आए,
राम जी के धनुष पे ॐ लिखा है,
ॐ लिखा है हरि ॐ लिखा है।
तुलसी पूजन को साईं जी आए,
साईं जी के नाम में ॐ लिखा है,
ॐ लिखा है हरि ॐ लिखा है।
तुलसी पूजन को भक्त भी आए,
भक्तों के हृदय में ॐ लिखा है,
ॐ लिखा है हरि ॐ लिखा है।
मेरी तुलसी के गमले में ॐ लिखा है,
ॐ लिखा है हरि ॐ लिखा है।
SSDN:-मेरी तुलसी के गमले में ओम लिखा | tulsi mata ke bhajan | tulsi vivah | tulsi vivah geet
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।