कान्हा रे कान्हा रे तुझको है पाना

कान्हा रे कान्हा रे तुझको है पाना कृष्णा भजन

 
कान्हा रे कान्हा रे तुझको है पाना कृष्णा भजन

कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझको अपना मन रे,
होठों पर रहता मेरे हर पल सांवरिया,
तेरे ही नाम का तराना रे।

कान्हा रे कान्हा रे तुझको है पाना,
कान्हा रे कान्हा रे दिल में बस जाना,
जग से ना पाया जो वह तुझसे है मिला,
छोड़ दुनिया अब सब तुझको है माना।

तुमसा नहीं है कोई दूजा मेरा,
मेरी आत्मा है तेरी यह तन भी है तेरा,
तू ही मेरा कर्म है और तू ही मेरा धर्म है,
तेरे दर पर आकर लगे यह जग बेगाना रे।

कान्हा रे कान्हा रे अपना ले बना,
मोह माया से जग कि मुझे दूर ले जाना,
दिल मेरा बस तेरी सूरत का है दीवाना,
सब कुछ मैं वार दूं तुझ पर मेरे कान्हा।

जैसे बने तुम अर्जुन के सखा,
संग मेरे भी रहना तुम हर दम हर दफा,
दौलत शोहरत हीरे मोती क्या चीज है,
तुझे पाने को छोड़ा मैंने यह जमाना रे,
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे।

एक भक्त के साथ भगवान खेलें आँख मिचौली - "Kanha Re" भजन - Watch Till The End! - Madhavas Rock Band 

Special Thanks To - Love Braj Foundation (The entire video was shot there)
हम आशा करते हैं कि आप सभी को यह वीडियो अच्छा लगा होगा। ये खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला गीत कई भक्तों को पसंद आएगा जो ठाकुर जी की विग्रह सेवा रोज़ करते हय और अनुभव करते है की ठाकुर जी अपने प्रीय भक्तों के साथ नित्या नयी नयी लीलाएँ करते रहते हैं 
इस गीत के लेखक स्पष्ट रूप से राधे कृष्ण भाव में पूरी तरह से डूबे हुए हैं और उन्होंने मानवता के लिए एक महान सेवा की है। उस खूबसूरत आत्मा को दंडवत प्रणाम। 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post