खाटू वाले श्यामधणी तुम सूरज चांद नगिना लिरिक्स
खाटू वाले श्यामधणी,
तुम सूरज चांद नगिना,
तुमसा देव कहीं ना बाबा,
तुम बिन क्या जीना,
इस कलयुग में हो रही पूजा,
घर घर हे जयकारी,
तुम हारे के सहारे बाबा,
तेरी लख दातारी,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
जिसने की है तुमसे यारी,
वह है बड़भागी,
जिसने पूजा दिल में बसाया,
किस्मत है जागी,
चढ़ गया जिस पर श्याम रंग रे,
वह हुआ मतवाला,
जो चल करके आया खाटू,
उसका तुम रखवाला,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
मझधारों में नैया मेरी,
छोड़ के मत जाना,
मझधारों में नैया मेरी,
छोड़ के मत जाना,
तूफानों में श्याम सांवरे,
नीले चढ आना,
तुम हो सुरमा रणबांकूरे,
तीन बाण के धारी,
तेरी शक्ति दुनिया जाने,
सुदर्शन धारी,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
चरणों की मैं धूल हूं बाबा,
शीश के दानी तुम,
फूल मैं तेरी बगिया का,
पर वरदानी हो तुम,
हर ग्यारस को दौड़ा आऊं,
दर्शन खाटू वाले,
लेकर निशान तेरी,
चौखट पर मोर छड़ी वाले,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
दो भक्ति वरदान सांवरे,
क्या मैं भेंट चढ़ाऊ,
सात सुरों से करूं वंदना,
जुग जुग शीश नवाऊं,
तेरी गलियों का हूं राही,
भाव से महिमा पुकारे,
कहता है सुरेश सांवरा,
भव से पार उतारे,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
खाटू वाले श्यामधणी,
तुम सूरज चांद नगिना,
तुमसा देव कहीं ना बाबा,
तुम बिन क्या जीना,
इस कलयुग में हो रही पूजा,
घर घर हे जयकारी,
तुम हारे के सहारे बाबा,
तेरी लख दातारी,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
तुम्ही हो मेरे साँवरिया श्याम मेरे साँवरिया | Khatu Shyam Bhajan | Deepak Krishu | Bhavesh Vaishnav
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|