खाटू वाले श्यामधणी तुम सूरज चांद नगिना लिरिक्स Khatuwale Shyamdhani Bhajan Lyrics
खाटू वाले श्यामधणी,
तुम सूरज चांद नगिना,
तुमसा देव कहीं ना बाबा,
तुम बिन क्या जीना,
इस कलयुग में हो रही पूजा,
घर घर हे जयकारी,
तुम हारे के सहारे बाबा,
तेरी लख दातारी,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
जिसने की है तुमसे यारी,
वह है बड़भागी,
जिसने पूजा दिल में बसाया,
किस्मत है जागी,
चढ़ गया जिस पर श्याम रंग रे,
वह हुआ मतवाला,
जो चल करके आया खाटू,
उसका तुम रखवाला,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
मझधारों में नैया मेरी,
छोड़ के मत जाना,
मझधारों में नैया मेरी,
छोड़ के मत जाना,
तूफानों में श्याम सांवरे,
नीले चढ आना,
तुम हो सुरमा रणबांकूरे,
तीन बाण के धारी,
तेरी शक्ति दुनिया जाने,
सुदर्शन धारी,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
चरणों की मैं धूल हूं बाबा,
शीश के दानी तुम,
फूल मैं तेरी बगिया का,
पर वरदानी हो तुम,
हर ग्यारस को दौड़ा आऊं,
दर्शन खाटू वाले,
लेकर निशान तेरी,
चौखट पर मोर छड़ी वाले,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
दो भक्ति वरदान सांवरे,
क्या मैं भेंट चढ़ाऊ,
सात सुरों से करूं वंदना,
जुग जुग शीश नवाऊं,
तेरी गलियों का हूं राही,
भाव से महिमा पुकारे,
कहता है सुरेश सांवरा,
भव से पार उतारे,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
खाटू वाले श्यामधणी,
तुम सूरज चांद नगिना,
तुमसा देव कहीं ना बाबा,
तुम बिन क्या जीना,
इस कलयुग में हो रही पूजा,
घर घर हे जयकारी,
तुम हारे के सहारे बाबा,
तेरी लख दातारी,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
तुम सूरज चांद नगिना,
तुमसा देव कहीं ना बाबा,
तुम बिन क्या जीना,
इस कलयुग में हो रही पूजा,
घर घर हे जयकारी,
तुम हारे के सहारे बाबा,
तेरी लख दातारी,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
जिसने की है तुमसे यारी,
वह है बड़भागी,
जिसने पूजा दिल में बसाया,
किस्मत है जागी,
चढ़ गया जिस पर श्याम रंग रे,
वह हुआ मतवाला,
जो चल करके आया खाटू,
उसका तुम रखवाला,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
मझधारों में नैया मेरी,
छोड़ के मत जाना,
मझधारों में नैया मेरी,
छोड़ के मत जाना,
तूफानों में श्याम सांवरे,
नीले चढ आना,
तुम हो सुरमा रणबांकूरे,
तीन बाण के धारी,
तेरी शक्ति दुनिया जाने,
सुदर्शन धारी,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
चरणों की मैं धूल हूं बाबा,
शीश के दानी तुम,
फूल मैं तेरी बगिया का,
पर वरदानी हो तुम,
हर ग्यारस को दौड़ा आऊं,
दर्शन खाटू वाले,
लेकर निशान तेरी,
चौखट पर मोर छड़ी वाले,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
दो भक्ति वरदान सांवरे,
क्या मैं भेंट चढ़ाऊ,
सात सुरों से करूं वंदना,
जुग जुग शीश नवाऊं,
तेरी गलियों का हूं राही,
भाव से महिमा पुकारे,
कहता है सुरेश सांवरा,
भव से पार उतारे,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
खाटू वाले श्यामधणी,
तुम सूरज चांद नगिना,
तुमसा देव कहीं ना बाबा,
तुम बिन क्या जीना,
इस कलयुग में हो रही पूजा,
घर घर हे जयकारी,
तुम हारे के सहारे बाबा,
तेरी लख दातारी,
तुम ही हो मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया।
तुम्ही हो मेरे साँवरिया श्याम मेरे साँवरिया | Khatu Shyam Bhajan | Deepak Krishu | Bhavesh Vaishnav
- एक मात स्वामी सखा हमारे (श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी) भजन Ek Mat Swami Sakha Hamare Bhajan
- हे मुरलीधर छलिया मोहन भजन Hey Muralidhar Chaliya Mohan Bhajan
- अब तो माधव मोहि उबार भजन Aub To Madhav Mohi Ubar Bhajan
- दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अँखियाँ प्यासी रे Darshan Do Ghanshyam Nath Mori Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।