सूनी कलाई तेरी देख नहीं पाऊं हर साल राखी तुम्हें

सूनी कलाई तेरी देख नहीं पाऊं हर साल राखी तुम्हें

सूनी कलाई तेरी देख न पाऊं,
हर साल राखी तुम्हें बांधने मैं आऊं।
आज मेरी बहना तुझे लाड़ में लड़ाऊं,
राखी वाला दिन मैं भी भूल न पाऊं।।

भैया, मेरी शान रखना, मेरा ध्यान,
मत होना परेशान, रखूं मैं तेरा ध्यान।।

बड़े भाग्यशाली होते हैं वो घर,
जहाँ बहनें आतीं।
बिन भाई के बहन बेचारी,
रो-रो कर रह जाती।
तुझसे ही जग में सम्मान मैं भी पाऊं,
हर साल राखी तुम्हें बांधने मैं आऊं।।

भैया, मेरा राज दुलारा,
जैसे दिया~बाती।
जब-जब बहनें घर में आएं,
खुशियां संग ही लातीं।
तेरे बिना भैया, मैं भी रह न पाऊं,
राखी वाला दिन मैं भी भूल न पाऊं,
हर साल राखी तुम्हें बांधने मैं आऊं।।

धन-दौलत मैं कुछ नहीं मांगूं,
सिर पर रख दो हाथ।
जब तक सांस चलेगी मेरी,
मैं भी निभाऊंगा साथ।
हे सागर से गहरा रिश्ता सबको समझाऊं,
राखी वाला दिन मैं भी भूल न पाऊं,
हर साल राखी तुम्हें बांधने मैं आऊं।।


Best Raksha Bandha Song | सूनी कलाई तेरी देख नहीं पाऊं | Suni Kalai | Raksha Bandhan Song 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post