तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली आसरे तुम्हारे

तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली आसरे तुम्हारे बजरंगबली

तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन,
गाती ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।।

लाल लंगोटा, हाथों में सोटा,
होठों पे महिमा है श्रीराम की,
अंजना मां के प्यारे दुलारे,
जयकार गूंजे तेरे नाम की,
भूत प्रेत बाधा सब चीरती चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।।

लाल सिंदूरी चोला चढ़ाऊं,
चंपा, चमेली, गुलाबों का हार,
भोग लगाऊं, बीड़ा खिलाऊं,
खुशियों की छाई है घर में बहार,
ताले तकदीरों के ये खोलती चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।।

ऐसे ही रखना तुम हाथ सिर पे,
लहरी मैं तेरा हूं, तेरा रहूं,
माझी हो मेरे परिवार के तुम,
हरदम कृपा तेरी पाता रहूं,
ले चलो मुझे भी सियाराम की गली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।।

तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन,
गाती ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।।


tufano ne ghera fir bhi naav to chali | Latest Ram Bhajan Songs | Uma Lahari Bhajan #devotional

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post