तेरा सामने औना बाकी ऐ भजन
तेरा सामने औना बाकी ऐ भजन
नहीं माँगता शोहरत-दौलत माँ
जिन्हें तूने दिया, वही काफी है।
चाहे सुख दे या दुःख दे माँ,
दिल तेरी रज़ा में राजी है।
एक बात की थोड़ी रह गई दान —
तेरे सामने आना बाकी है।
जब तेरा मुझे होश था, तूने ही मुझे पाया।
लड़ला बनाकर मइय्या तूने ही सँभाला।
तेरे चरणों में अर्जी है —
मन चाहे या न, तेरी मर्ज़ी है।
तेरा नाम मैं लेना, महारानी,
जीवन सहित तेरे लिखवाना है।
तेरे सामने आना बाकी है।
तेरा ममता जब तरस आए तो एक बार आ जाऊँ।
गरीब बछड़े वाले पर फेरा कर माईए, पाँव जाऊँ।
रूठक (रौतक) का सागर कहता है —
तेरे बिन एक पल भी न रहता है।
ध्यान भी यही कहता है —
तेरे नाम से ही मेरी कथा पूरी होगी।
तेरे सामने आना बाकी है।
तेरे ही भरोसे मइय्या मैंने जिंदगी बिताई है।
दिल मेरा कहता है — एक दिन आना महामाई।
तू आओ, होवें करामात मइय्या,
झोली फैलाकर दर्शन की दात दे।
मैं फूल हूँ, काग़ की शोभा बनाए रख,
मेरी हस्ती तू ही मिटाए/संवारे।
तेरे सामने आना बाकी है।
जिन्हें तूने दिया, वही काफी है।
चाहे सुख दे या दुःख दे माँ,
दिल तेरी रज़ा में राजी है।
एक बात की थोड़ी रह गई दान —
तेरे सामने आना बाकी है।
जब तेरा मुझे होश था, तूने ही मुझे पाया।
लड़ला बनाकर मइय्या तूने ही सँभाला।
तेरे चरणों में अर्जी है —
मन चाहे या न, तेरी मर्ज़ी है।
तेरा नाम मैं लेना, महारानी,
जीवन सहित तेरे लिखवाना है।
तेरे सामने आना बाकी है।
तेरा ममता जब तरस आए तो एक बार आ जाऊँ।
गरीब बछड़े वाले पर फेरा कर माईए, पाँव जाऊँ।
रूठक (रौतक) का सागर कहता है —
तेरे बिन एक पल भी न रहता है।
ध्यान भी यही कहता है —
तेरे नाम से ही मेरी कथा पूरी होगी।
तेरे सामने आना बाकी है।
तेरे ही भरोसे मइय्या मैंने जिंदगी बिताई है।
दिल मेरा कहता है — एक दिन आना महामाई।
तू आओ, होवें करामात मइय्या,
झोली फैलाकर दर्शन की दात दे।
मैं फूल हूँ, काग़ की शोभा बनाए रख,
मेरी हस्ती तू ही मिटाए/संवारे।
तेरे सामने आना बाकी है।
Tera Samne Aana Baki Hai I Devi Bhajan I KUMAR BHARDWAJ I HD Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Devi Bhajan: Tera Samne Aana Baki Hai
Singer: Kumar Bhardwaj
Music Director: Saurabh Koli
Lyricist: Tarun Sagar
Artist: Kumar Bhardwaj
Album: Tera Samne Aana Baki Hai
Singer: Kumar Bhardwaj
Music Director: Saurabh Koli
Lyricist: Tarun Sagar
Artist: Kumar Bhardwaj
Album: Tera Samne Aana Baki Hai
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

