मैं श्वेत वीरानी रंग श्यामल नूरानी हो गई Main Shwet Virani Rang

मैं श्वेत वीरानी रंग श्यामल नूरानी हो गई लिरिक्स Main Shwet Virani Rang Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

मैं श्वेत वीरानी रंग,
श्यामल नूरानी हो गई,
तेरे रूह छुअन से मैं कान्हा,
ये बावली दीवानी हो गई।

जग हरजाई सब प्रीत न मानी,
पिया बैरी माने मोरे इसे जग हंसाई,
किसको सुनाऊं पीर विरह जताऊं,
मूँदे जब अंखियन तुझको ही पाऊं,
सब राजपाट छोड़,
तेरे प्रीत में बैरागी हो गयी,
तेरे रूह छुअन से मैं कान्हा,
ये बावली दीवानी हो गयी।

गोपी थी मैं पिछले जनम में गोविंद,
रही जो अधूरी अगन उसको है बुझानी,
रचा है ये कैसा जुलुम रे कान्हा,
पिया को भी देखूं जब तुझको ही पाऊं,
बालमन में मान स्वामी,
तेरे लगन में जोगी हो गयी,
तेरे रूह छुअन से मैं कान्हा,
ये बावली दीवानी हो गयी।

तुझको पहन के अंग अंग साजे,
धड़कन भी देखो मेरा धुन मुरली बाजे,
रस ये लगन का रग रग समा है,
नृत्य से बालम मेरा पांव न थमा है,
मान औषधि मैं कान्हा तुमको,
दरश की रोगी हो गयी,
तेरे रूह छुअन से मैं कान्हा,
ये बावली दीवानी हो गयी।

मैं श्वेत वीरानी रंग,
श्यामल नूरानी हो गई,
तेरे रूह छुअन से मैं कान्हा,
ये बावली दीवानी हो गई।


मीरा दीवानी हो गई || मीरा भजन || रूपेश चौधरी || रिशव शाण्डिल्य

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें