मत सोच तू अकेला तेरे साथ तेरा भोला भजन लिरिक्स
मत सोच तू अकेला,
तेरे साथ तेरा भोला है,
रहता है तेरे आस पास,
जय हो भोलेनाथ,
जय हो भोलेनाथ,
रहता है तेरे आस पास,
सुनता है तेरी सारी बात,
मत सोच तू अकेला है,
तेरे साथ तेरा भोला है।
टूटने ना देगा,
बिखरने ना देगा,
नजर में किसी की,
गिरने ना देगा,
अतरंगी सतसंगी है,
बड़ा ही वो अलबेला है,
मत सोच तू अकेला है,
तेरे साथ तेरा भोला है।
लगा के रखेगा,
हृदय से हमेशा,
हमेशा वो तेरी,
हिफाजत करेगा,
बैरागी अविनाशी है,
संसार में निराला है,
मत सोच तू अकेला है,
तेरे साथ तेरा भोला है।
डमरू के बोल से,
शिव के त्रिशूल से,
कष्ट नष्ट होते हैं,
सभी जड़ मूल से,
अनुरागी सन्यासी है,
महादेव मतवाला है,
मत सोच तू अकेला है,
तेरे साथ तेरा भोला है।
मत सोच तू अकेला तेरे साथ तेरा भोला हैं Tere Sath Tera Bhola Hai | Shiv Bhajan | Shiv Song | Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|