मेरी पूजा कर स्वीकार मां भजन

मेरी पूजा कर स्वीकार मां माता रानी भजन

 
मेरी पूजा कर स्वीकार मां माता रानी भजन

मेरी पूजा कर स्वीकार मां,
तेरी लाल चुनरिया ले आई,
मुझे दर्शन दे इस वार,
मैं तेरे दर पे दौड़ी आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार मां,
तेरी लाल चुनरिया ले आई।

मैं तेरी बिटियां तू मेरी माई,
तीन लोक में तेरी दुहाई,
मैया तू रचले हाथ तेरे,
ले मेहँदी ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार मां,
तेरी लाल चुनरिया ले आई।

अगर कपूर की बाती लाई,
द्वारे तेरे ज्योत जलाई,
मैया तू लगा ले भोग,
तेरे लिए हलवा ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार मां,
तेरी लाल चुनरिया ले आई।

कुण्डल कंगना कजरा लाई,
चूड़ी नगीना गजरा लाई,
मैया तू भुजा ले प्यास,
हो नीर मैं प्रीत का ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार मां
तेरी लाल चुनरिया ले आई।

बिंदियां झांजर झुमका लाई,
मैं हूं तेरी नहीं पराई,
मैया तू चबाले पान,
तेरे लिए पेड़ा ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार मां,
तेरी लाल चुनरिया ले आई।

ममता और श्रद्धा के इस अद्भुत संगम में आराधना कोई अनुष्ठान नहीं रहती, वह आत्मा का संवाद बन जाती है। बेटी अपने मातृस्वरूपा देवी के चरणों में जो समर्पण लेकर आती है, उसमें न किसी स्वार्थ की गंध है, न किसी अपेक्षा की छाया। लाल चुनरिया, मेहँदी, कपूर की बाती, मिठाई—यह सब केवल प्रतीक हैं उस गहरी भावनात्मक भक्ति के, जो हृदय की स्वच्छता से प्रस्फुटित होती है। यह वह पुकार है, जिसमें बेटी अपनी माँ से जुड़ती है, जहाँ पूजा केवल विधि नहीं, आत्मिक मिलन का उत्सव बन जाती है। माँ के चरणों में रखा प्रत्येक फूल उसी प्रेम की अभिव्यक्ति है, जिसने जीवन को अर्थ दिया है।
 
Title: Jai Dakshineshwari Kali Maa
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Aditya Paudwal
Lyricist: Sooraj Ujjaini, Bharat Acharya, Shekhar Sen, Rabindra Jain
Music Label: T-Series
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post