मेरी पूजा कर स्वीकार मां लिरिक्स

मेरी पूजा कर स्वीकार मां

Latest Bhajan Lyrics

मेरी पूजा कर स्वीकार मां,
तेरी लाल चुनरिया ले आई,
मुझे दर्शन दे इस वार,
मैं तेरे दर पे दौड़ी आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार मां,
तेरी लाल चुनरिया ले आई।

मैं तेरी बिटियां तू मेरी माई,
तीन लोक में तेरी दुहाई,
मैया तू रचले हाथ तेरे,
ले मेहँदी ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार मां,
तेरी लाल चुनरिया ले आई।

अगर कपूर की बाती लाई,
द्वारे तेरे ज्योत जलाई,
मैया तू लगा ले भोग,
तेरे लिए हलवा ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार मां,
तेरी लाल चुनरिया ले आई।

कुण्डल कंगना कजरा लाई,
चूड़ी नगीना गजरा लाई,
मैया तू भुजा ले प्यास,
हो नीर मैं प्रीत का ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार मां
तेरी लाल चुनरिया ले आई।

बिंदियां झांजर झुमका लाई,
मैं हूं तेरी नहीं पराई,
मैया तू चबाले पान,
तेरे लिए पेड़ा ले आई,
मेरी पूजा कर स्वीकार मां,
तेरी लाल चुनरिया ले आई।


Meri Pooja Kar Sweekaar [Full Song] - Jai Dakshineshwari Kali Maa


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post