जेल में प्रगटे कृष्ण कन्हैया भजन
जेल में प्रगटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है,
बहुत बधाई है,
सबको बहुत बधाई है,
जेल में प्रगटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है।
मात पिता को सब समझाया,
मैं हूं लीला करने आया,
मात पिता को सब समझाया,
मैं हू लीला करने आया,
जैसा कहुं वैसा ही करना,
जगत भलाई है,
जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है।
कैसा किया है जादू कमाल,
छोटे बन गये लड्डू गोपाल,
कैसा किया है जादू कमाल,
छोटे बन गये लड्डू गोपाल,
देखो अंगूठा चूसते,
मोहनी सूरत बनाई है,
जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है।
बारिश पड़ रही मूसलाधार,
शेष नाग है सेवा दार,
बारिश पड़ रही मूसलाधार,
शेष नाग है सेवा दार,
यमूना जी की बाढ़,
ना जाने कहा समाई है,
जेल में प्रगटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है,
जेल में प्रगटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है।
बहुत ही सुन्दर भजन | जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया | Krishna Bhajan 2023 | Jaya Kishori Ji Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।