हर पल तेरा शुक्र करूं माँ माता भजन

हर पल तेरा शुक्र करूं माँ माता भजन

हर पल तेरा शुक्र करूं माँ माता भजन

हर पल तेरा शुक्र करूँ माँ
बिन मांगे तूने सब है दिया
जब-जब डोली, जीवन नैया
तुमने आकर थाम लिया

चादर छोटी पड़ने ना दी
चाहे जितने पसारे पांव
जब भी जलाए धूप दुखों की
करती हो ममता की छांव
होठों को मुस्कान सदा दी
गम का जाम ना पीने दिया
जब-जब डोली...

सुख-दुख आते-जाते रहेंगें
चिंता में भला क्यों करूँ
सर पे मेरे सदा हाथ तुम्हारा
फिर माँ, किसी से मैं क्यों डरूँ
जग में सदा मेरी शान बढ़ाई
सर मेरा झुकने ना दिया
जब-जब डोली...

करता रहूँ गुणगान माँ तेरा
इतनी माँ किरपा करना
ऊँचा ना बोलूँ मैं किसी से
बोली में मेरी रस भरना
छोड़ के दुनिया 'सेवक'
ओ पी माँ से नाता जोड़ लिया
जब-जब डोली, जीवन नैया...



Har Pal | OP Sachdeva | Latest Mata Di Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Tittle - Har Pal
Music :- Puran Tamoli ,Arun Tamoli
Lyrics :- Sham Sunder Sewak
Producer :- Anil Kumar Chauhan
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post