नी मैया तेरे तो बगैर मैं ता रुल ग‌ईया लिरिक्स

नी मैया तेरे तो बगैर मैं ता रुल ग‌ईया Nee Maiya Tere To Baigair Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

नी मैया तेरे तो बगैर मैं ता रुल ग‌ईया,
मेरी मैया दा द्वारा सारे जग तो न्यारा,
नी मैं आना जाना भूल ग‌ईया,
मैया तेरे तो बगैर मैं ता रुल ग‌ईया।

कख कर दें लख मैया दिया नज़रा,
इस दर बाझो होर किथे दर ना,
एथे लबदा सहारा नी स‌ईयो,
मैया तेरे तो बगैर मैं ता रुल ग‌ईया।

मंगिया मुरादा इस दर उत्तो पा लवो,
दस के कहानी दुःख दिल दे मुका लवो,
एथे वखरा नज़ारा सारे जग तो न्यारा,
मैया तेरे तो बगैर मैं ता रुल ग‌ईया।

मईया दे द्वारे दी शान निराली ए,
रजदे ने सारे जावे कोई वी ना खाली ए,
इस दासी दा भरया भंडार दाती ने,
सानू लगदा प्यारा दरबार दाती दा,
मैया तेरे तो बगैर मैं ता रुल ग‌ईया।


SSDN:-नी मैया तेरे तो बगैर मैं ता रुल ग‌ईया | Mata Rani bhajan | Devi bhajan | Navratri special


 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post