खाटू की याद जब जब आये दिल मेरा भर आये
खाटू की याद जब जब आये दिल मेरा भर आये
खाटू की याद जब जब आए,
हाय, दिल मेरा भर आए,
मेरे श्याम, दो पंख हमें तुम दे दो,
ताकि उड़ करके आ जाए।।
मेरा आना, दर्शन पाना,
वो तुम्हारा अदा से मुस्कुराना,
जब जब देखे मेरे आंसू,
वो तुम्हारा गले से लगाना,
वो घड़ियां हम श्याम,
कैसे भूले भूले,
भूले तो मर जाए,
खाटू की याद जब जब आए,
हाय, दिल मेरा भर आए।।
तू आधार है, तू दातार है,
तेरे प्रेमी तो लाखों हजार हैं,
एक दूजे को ना पहचानें,
फिर भी कितना बड़ा परिवार है,
तू उनका एक ही रखवाला,
बाबा हार के जो दर आए,
खाटू की याद जब जब आए,
हाय, दिल मेरा भर आए।।
बाबा, यारी ये हमारी,
हमें अपनी जान से भी प्यारी,
मिलने तुमसे मैं नित आऊं,
है मेरे दिल की यही बेक़रारी,
निज चरणों में मीतू को ले ले,
बाबा कुछ ऐसा कर जाए,
खाटू की याद जब जब आए,
हाय, दिल मेरा भर आए।।
खाटू की याद जब जब आए,
हाय, दिल मेरा भर आए,
मेरे श्याम, दो पंख हमें तुम दे दो,
ताकि उड़ करके आ जाए।।
हाय, दिल मेरा भर आए,
मेरे श्याम, दो पंख हमें तुम दे दो,
ताकि उड़ करके आ जाए।।
मेरा आना, दर्शन पाना,
वो तुम्हारा अदा से मुस्कुराना,
जब जब देखे मेरे आंसू,
वो तुम्हारा गले से लगाना,
वो घड़ियां हम श्याम,
कैसे भूले भूले,
भूले तो मर जाए,
खाटू की याद जब जब आए,
हाय, दिल मेरा भर आए।।
तू आधार है, तू दातार है,
तेरे प्रेमी तो लाखों हजार हैं,
एक दूजे को ना पहचानें,
फिर भी कितना बड़ा परिवार है,
तू उनका एक ही रखवाला,
बाबा हार के जो दर आए,
खाटू की याद जब जब आए,
हाय, दिल मेरा भर आए।।
बाबा, यारी ये हमारी,
हमें अपनी जान से भी प्यारी,
मिलने तुमसे मैं नित आऊं,
है मेरे दिल की यही बेक़रारी,
निज चरणों में मीतू को ले ले,
बाबा कुछ ऐसा कर जाए,
खाटू की याद जब जब आए,
हाय, दिल मेरा भर आए।।
खाटू की याद जब जब आए,
हाय, दिल मेरा भर आए,
मेरे श्याम, दो पंख हमें तुम दे दो,
ताकि उड़ करके आ जाए।।
खाटू की याद | Khatu Ki Yaad | Amit Kalra "Meetu" | Shyam Bhajan 2017 HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
