मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है भजन
मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है भजन
मुझे तूने मालिक,
बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है,
मेरे लिए तूने,
सबकुछ किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
ना मिलती अगर,
दी हुई दात तेरी,
तो क्या थी ज़माने में,
औकात मेरी,
ये बंदा तो तेरे,
सहारे जिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
ये जायदाद दी है,
ये औलाद दी है,
मुसीबत में हर वक्त,
इमदाद दी है,
तेरा ही दिया मैंने,
खाया पिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
मेरा ही नहीं तू,
सभी का है दाता,
सभी को सभी कुछ,
देता दिलाता,
जो खाली था दामन,
तूने भर दिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
तेरी बंदगी से मैं,
बंदा हूं मालिक,
तेरे ही करम से मैं,
जिंदा हूं मालिक,
तुम्हीं ने तो जीने के,
काबिल किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
मेरा भूल जाना,
तेरा ना भुलाना,
तेरी रहमतों का,
कहां है ठिकाना,
तेरी इस मोहब्बत ने,
पागल किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
मुझे तूने मालिक,
बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है,
मेरे लिए तूने,
सबकुछ किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है,
मेरे लिए तूने,
सबकुछ किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
ना मिलती अगर,
दी हुई दात तेरी,
तो क्या थी ज़माने में,
औकात मेरी,
ये बंदा तो तेरे,
सहारे जिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
ये जायदाद दी है,
ये औलाद दी है,
मुसीबत में हर वक्त,
इमदाद दी है,
तेरा ही दिया मैंने,
खाया पिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
मेरा ही नहीं तू,
सभी का है दाता,
सभी को सभी कुछ,
देता दिलाता,
जो खाली था दामन,
तूने भर दिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
तेरी बंदगी से मैं,
बंदा हूं मालिक,
तेरे ही करम से मैं,
जिंदा हूं मालिक,
तुम्हीं ने तो जीने के,
काबिल किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
मेरा भूल जाना,
तेरा ना भुलाना,
तेरी रहमतों का,
कहां है ठिकाना,
तेरी इस मोहब्बत ने,
पागल किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
मुझे तूने मालिक,
बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है,
मेरे लिए तूने,
सबकुछ किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।
मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है Pappu Sharma Khatu Wale | Mujhe Tune Malik | Best Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
