श्याम दिखता नहीं पर वो मौजूद है भजन

श्याम दिखता नहीं पर वो मौजूद है भजन

श्याम दिखता नहीं,
पर वो मौजूद है,
जब मिलेगा इशारा,
समझ आएगा,
दीन दुखियों का है,
एक सहारा यही,
अभिमानी को,
ये ना समझ आएगा,
श्याम दिखता नहीं,
पर वो मौजूद है।।

कोई जान ना पाया,
कैसा राज है,
जिसका कोई नहीं,
ये उसके साथ है,
डूबती नाव कैसे,
हुई पार है,
ये चमत्कार करता है,
भक्तों के संग,
ये गुरु की शरण में,
समझ आएगा,
श्याम दिखता नहीं,
पर वो मौजूद है,
जब मिलेगा इशारा,
समझ आएगा।।

ये ना आए,
कराए एहसास है,
सच्चे भक्तों के,
रहता आसपास है,
यही इतिहास है,
यही विश्वास है,
सूर, तुलसी को,
नरसी को दर्शन दिए,
उनकी लीला का कोई,
समझ पाएगा,
श्याम दिखता नहीं,
पर वो मौजूद है,
जब मिलेगा इशारा,
समझ आएगा।।

श्याम दिखता नहीं,
पर वो मौजूद है,
जब मिलेगा इशारा,
समझ आएगा,
दीन दुखियों का है,
एक सहारा यही,
अभिमानी को,
ये ना समझ आएगा,
श्याम दिखता नहीं,
पर वो मौजूद है।।


श्याम दिखता नहीं पर वो मौजूद है ~ Shyam Dikhta Nhi Par Wo Moujud Hai~ Pawan Bhatia ji ~ Shree Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post