खाटू में इक घर दे देना श्याम भजन
खाटू में इक घर दे देना श्याम भजन
ना मांगूं मैं हीरा मोती,
ना ही लाल फरारी,
खाटू में इक घर दे देना,
छोटा सा इक बारी,
तेरा हो जाऊंगा मैं,
यहीं बस जाऊंगा मैं।।
जब जी चाहे दर्शन करना,
नंगे पांव मैं आऊं,
घर से ताज़ा बना चूरमा,
तुझको भोग लगाऊं,
रह करके तेरे चरणों में,
चिंता मिट जाए सारी,
खाटू में इक घर दिलवा दे,
छोटा सा इक बारी,
तेरा हो जाऊंगा मैं,
यहीं बस जाऊंगा मैं।।
हर ग्यारस और फागुन महीना,
घर को खूब सजाऊं,
फूल माला और इत्र की खुशबू,
से घर को महकाऊं,
खुद की नज़र ही लग जाए ना,
लूं राई वारी,
खाटू में इक घर दिलवा दे,
छोटा सा इक बारी,
तेरा हो जाऊंगा मैं,
यहीं बस जाऊंगा मैं।।
घर की बगीची के फूलों से,
सुंदर हार बनाऊं,
कई भांति के फूलों से,
तेरा सिंगार बनाऊं,
कलकत्ता और दिल्ली के,
सिंगार पे पड़े जो भारी,
खाटू में इक घर दिलवा दे,
छोटा सा इक बारी,
तेरा हो जाऊंगा मैं,
यहीं बस जाऊंगा मैं।।
ना मांगूं मैं हीरा मोती,
ना ही लाल फरारी,
खाटू में इक घर दे देना,
छोटा सा इक बारी,
तेरा हो जाऊंगा मैं,
यहीं बस जाऊंगा मैं।।
ना ही लाल फरारी,
खाटू में इक घर दे देना,
छोटा सा इक बारी,
तेरा हो जाऊंगा मैं,
यहीं बस जाऊंगा मैं।।
जब जी चाहे दर्शन करना,
नंगे पांव मैं आऊं,
घर से ताज़ा बना चूरमा,
तुझको भोग लगाऊं,
रह करके तेरे चरणों में,
चिंता मिट जाए सारी,
खाटू में इक घर दिलवा दे,
छोटा सा इक बारी,
तेरा हो जाऊंगा मैं,
यहीं बस जाऊंगा मैं।।
हर ग्यारस और फागुन महीना,
घर को खूब सजाऊं,
फूल माला और इत्र की खुशबू,
से घर को महकाऊं,
खुद की नज़र ही लग जाए ना,
लूं राई वारी,
खाटू में इक घर दिलवा दे,
छोटा सा इक बारी,
तेरा हो जाऊंगा मैं,
यहीं बस जाऊंगा मैं।।
घर की बगीची के फूलों से,
सुंदर हार बनाऊं,
कई भांति के फूलों से,
तेरा सिंगार बनाऊं,
कलकत्ता और दिल्ली के,
सिंगार पे पड़े जो भारी,
खाटू में इक घर दिलवा दे,
छोटा सा इक बारी,
तेरा हो जाऊंगा मैं,
यहीं बस जाऊंगा मैं।।
ना मांगूं मैं हीरा मोती,
ना ही लाल फरारी,
खाटू में इक घर दे देना,
छोटा सा इक बारी,
तेरा हो जाऊंगा मैं,
यहीं बस जाऊंगा मैं।।
Khatu Mein Ek Ghar || Satbir Dhaliwal || खाटू में एक घर || Latest Shyam Baba Bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
