प्यारा वृंदावन धाम तू लेले श्री राधा नाम
प्यारा वृंदावन धाम,
तू लेले श्री राधा नाम,
जैसे तू आया था,
वैसे ही जाएगा,
तू लेले राधा नाम,
तेरा जीवन तार जायेगा,
प्यारा वृंदावन धाम,
तू लेले श्री राधा नाम।
मन मंदिर में श्याम नाम की,
ऐसी ज्योत जगाले,
राधे राधे बोल के तू भी,
मन का हर सुख पा ले,
दुख का ना कोई काम,
हर पल मुस्कायेगा,
तू लेले राधा नाम,
तेरा जीवन तार जायेगा,
प्यारा वृंदावन धाम,
तू लेले श्री राधा नाम।
कृष्णा प्रेम की अमृत वर्षा,
जिसपे भी हो जाये,
जीवन सफल हो उसका,
जो श्री राधे राधे गाये,
जो भक्ति में डूबा,
वो पार हो जायेगा,
तू लेले राधा नाम,
तेरा जीवन तार जायेगा,
प्यारा वृंदावन धाम,
तू लेले श्री राधा नाम।
राधा आम है सबसे प्यारा,
और ना प्यारा कोई,
वृंदावन की गली गली में,
राधा रहदा वो ही,
जो एक बार आया,
फिर जा नहीं पायेगा,
तू लेले राधा नाम,
तेरा जीवन तार जायेगा,
प्यारा वृंदावन धाम,
तू लेले श्री राधा नाम।
सांवरिया की मोहिनी सूरत पे,
सब मार मार जाये,
भोर भाए यमुना तट पर,
जब मुरली मधुर बजाये,
पंछी की धुन सुनकर,
सुध बुध बिसरायेगा,
तू लेले राधा नाम,
तेरा जीवन तार जायेगा,
प्यारा वृंदावन धाम,
तू लेले श्री राधा नाम,
जैसे तू आया था,
वैसे ही जायेगा,
तू लेले राधा नाम,
तेरा जीवन तर जायेगा,
प्यारा वृंदावन धाम,
तू लेले श्री राधा नाम।
Pyara Vrindavan Dham || Best Krishna Bhajan || Devi Chitralekhaji || Bhakti Song
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।