गैया तेरा हाल देख के भजन

गैया तेरा हाल देख के मन मेरा भर आए

गैया तेरा हाल देख के, मन मेरा भर आए,
जग की पालनहारी माँ, दर~दर की ठोकर खाए।
गैया तेरा हाल देख के।।

जिस बालक की बाना हो तुम, उसकी माँ बन जाती,
पाल~पोस कर उसको, जग में जीने योग्य बनाती,
करती वो एहसान, जो कभी उतर नहीं पाती।
गैया तेरा हाल देख के।।

पीकर दूध छोड़ देते हैं, पापी जग के बंदे,
मतलबी ज़माने वाले, हुए अकल के अंधे,
इतनी ममता बरसा कर भी, खुद प्यासी रह जाए।
गैया तेरा हाल देख के।।

डफली में सोने वालों, कुछ अपने होश संभालो,
गैया माँ की सेवा करके, अपने भाग्य बनालो,
रोता है पाली का दिल, जब गैया नीर बहाए।
गैया तेरा हाल देख के।।


गैया तेरा हाल देख कर | Satpal Sharma | Gau Mata Song | Latest Song 2019 | Purva MUsic

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post