मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण भजन
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण भजन
कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा वसन्तं हृदयारबिन्दे,
भवं भवानीसहितं नमामि।।
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण,
हरो मेरे संकट हे संकटहरण,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
दुनिया की बातें भुलाई हैं मैंने,
लगन तेरी मन में जगाई है मैंने,
मेरी ज़िंदगी प्रभु तेरे अर्पण,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
अपने दिल का दुखड़ा मैं किसको सुनाऊँ,
तुम्हें छोड़कर भोले अब कहाँ जाऊँ,
अर्पण किया है तुम्हें जीवन-मरण,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
प्रभु तेरे चरणों का मैं हूँ पुजारी,
तुम आदि दाता हो मैं हूँ भिखारी,
तुम्हारे हवाले मेरा तन-मन-धन,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
जो आया शरण में भोले वही तर गया है,
किया जिसने अभिमान वहीं मर गया है,
‘सुरेश शर्मा’ के गुरु ‘राम किरणानंद’,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण,
हरो मेरे संकट हे संकटहरण,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा वसन्तं हृदयारबिन्दे,
भवं भवानीसहितं नमामि।।
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण,
हरो मेरे संकट हे संकटहरण,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
दुनिया की बातें भुलाई हैं मैंने,
लगन तेरी मन में जगाई है मैंने,
मेरी ज़िंदगी प्रभु तेरे अर्पण,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
अपने दिल का दुखड़ा मैं किसको सुनाऊँ,
तुम्हें छोड़कर भोले अब कहाँ जाऊँ,
अर्पण किया है तुम्हें जीवन-मरण,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
प्रभु तेरे चरणों का मैं हूँ पुजारी,
तुम आदि दाता हो मैं हूँ भिखारी,
तुम्हारे हवाले मेरा तन-मन-धन,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
जो आया शरण में भोले वही तर गया है,
किया जिसने अभिमान वहीं मर गया है,
‘सुरेश शर्मा’ के गुरु ‘राम किरणानंद’,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण,
हरो मेरे संकट हे संकटहरण,
मैं आया हूँ भोले तुम्हारी शरण।।
Me Aya Hu Bhole Tumahri Sharan
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

