सुनलो ना सरकार लिरिक्स
सुनलो ना सरकार Sunlo Sarkar Bhajan Lyrics
सुनलो ना सरकार,
सुनलो ना सरकार,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
इतना बता दातार,
सुनलो ना सरकार।
जानते हो सब कुछ,
नहीं कुछ कहते हो,
समझ मैं पाया ना,
देर क्यों करते हो,
देर क्यों करते हो,
अब तो ऐसा लगने लगा है,
जीवन है बेकार,
सुनलो ना सरकार।
बड़ी उम्मीद लिए तेरे दर पे बैठे,
बदल देते किस्मत कैसे,
दिखाओ ये करके,
दिखाओ ये करके,
जीवन भर फिर तेरी बाबा,
करूँगा जय जयकार,
सुनलो ना सरकार।
पुकारू मैं कबसे बाबा,
आज मेरी सुनलो ना,
साथ तुम्हारे हूँ मैं,
इतना सा कह दो ना,
इतना सा कह दो ना,
इतना समझ लो बाबा तुम ही,
हो मेरा संसार,
सुनलो ना सरकार।
सुनलो ना सरकार,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
इतना बता दातार,
सुनलो ना सरकार।
जानते हो सब कुछ,
नहीं कुछ कहते हो,
समझ मैं पाया ना,
देर क्यों करते हो,
देर क्यों करते हो,
अब तो ऐसा लगने लगा है,
जीवन है बेकार,
सुनलो ना सरकार।
बड़ी उम्मीद लिए तेरे दर पे बैठे,
बदल देते किस्मत कैसे,
दिखाओ ये करके,
दिखाओ ये करके,
जीवन भर फिर तेरी बाबा,
करूँगा जय जयकार,
सुनलो ना सरकार।
पुकारू मैं कबसे बाबा,
आज मेरी सुनलो ना,
साथ तुम्हारे हूँ मैं,
इतना सा कह दो ना,
इतना सा कह दो ना,
इतना समझ लो बाबा तुम ही,
हो मेरा संसार,
सुनलो ना सरकार।
Sunlo Na Sarkar | सुनलो ना सरकार | Tum Na Sunoge To Kon Sunega | New Shyam Bhajan | Sheetal Pandey
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
