जनीता बुझा नहीं बुझि लिया नहीं गौन हिंदी मीनिंग Janita Bujha Nahi Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth
जनीता बुझा नहीं बुझि, लिया नहीं गौन।अंधे को अंधा मिला, राह बतावे कौन॥
Janita Bujha Nahi Bujhi Liya Nahi Goun,
Andhe Ko Andh Mila, Rah Batave Koun.
कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi
कबीर साहेब कहते हैं की जानते हुए, समझते हुए, ज्ञान पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में कुछ ऐसा है की अंधे को जब अँधा मिलता है तो साधक को राह कौन बताएं। जब गुरु अज्ञानी हो, तो वह कैसे अपने शिष्य को राह बता सकता है। कबीर दास जी का यह दोहा भी गुरु और शिष्य के संबंध पर ही केंद्रित है। इस दोहे में वे कहते हैं कि जिसने विवेकी गुरु से ज्ञान और समझ प्राप्त कर ली, लेकिन उस ज्ञान को आत्मसात नहीं किया, तो वह भी अविवेकी हो गया। ऐसा इसलिए है क्योंकि गुरु का ज्ञान केवल तभी उपयोगी होता है जब उसे शिष्य अपना अनुभव बना ले, उनके बताये मार्ग का अनुसरण करे.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कबीर रेख स्यंदूर की काजल दिया न जाइ मीनिंग Kabir Rekh Sindoor Ki Meaning Kabir Ke Dohe
- मेरा मुझ में कुछ नहीं हिंदी मीनिंग Mera Mujh Me Kuch Nahi Hindi Meaning Kabir Ke Dohe
- अमृत केरी पुरिया बहु बिधि दीन्हा छोर हिंदी मीनिंग Amrit Keri Puriya Bahu Bidhi Meaning Kabir Ke Dohe
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |