मैं तेरा दास हो गया भजन
मैं तेरा दास हो गया भजन
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना
आ गया बाबा अब तेरे धाम
तू सुने ना सुने तेरा काम
मैं तेरा दास हो गया
मैं तेरा दास हो गया
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।
दूजा ना कोई जग में हमारा
रोते हुए मैंने तुझको पुकारा
नैया का मेरी तू ही किनारा
हारे को बाबा दे दो सहारा
आके संभालो मुझको हे दाता
रख ले तू अब मुझे तेरे पास
मैं तेरा दास हो गया
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।
मेरा ये जीवन तू ही संभाले
बीच भँवर से तू ही निकाले
डूब रहा हूँ मुझको बचा ले
चरणों में तेरे मुझको बिठा ले
दीनों के दाता हारे के साथी
ऐसे ना कर मुझे तू निराश
मैं तेरा दास हो गया
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।
सेवक तेरे दर पे खड़ा है
बालक तेरा ज़िद पे अड़ा है
हर्ष तुम्हारा नाम बड़ा है
मुझको तुमसे काम पड़ा है
तू ना सुने तो कौन सुनेगा
कर ज़रा पूरी तू मेरी आस
मैं तेरा दास हो गया
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना
आ गया बाबा अब तेरे धाम
तू सुने ना सुने तेरा काम
मैं तेरा दास हो गया
मैं तेरा दास हो गया
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।
आ गया बाबा अब तेरे धाम
तू सुने ना सुने तेरा काम
मैं तेरा दास हो गया
मैं तेरा दास हो गया
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।
दूजा ना कोई जग में हमारा
रोते हुए मैंने तुझको पुकारा
नैया का मेरी तू ही किनारा
हारे को बाबा दे दो सहारा
आके संभालो मुझको हे दाता
रख ले तू अब मुझे तेरे पास
मैं तेरा दास हो गया
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।
मेरा ये जीवन तू ही संभाले
बीच भँवर से तू ही निकाले
डूब रहा हूँ मुझको बचा ले
चरणों में तेरे मुझको बिठा ले
दीनों के दाता हारे के साथी
ऐसे ना कर मुझे तू निराश
मैं तेरा दास हो गया
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।
सेवक तेरे दर पे खड़ा है
बालक तेरा ज़िद पे अड़ा है
हर्ष तुम्हारा नाम बड़ा है
मुझको तुमसे काम पड़ा है
तू ना सुने तो कौन सुनेगा
कर ज़रा पूरी तू मेरी आस
मैं तेरा दास हो गया
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना
आ गया बाबा अब तेरे धाम
तू सुने ना सुने तेरा काम
मैं तेरा दास हो गया
मैं तेरा दास हो गया
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।
KANHA O KANHA-MUKESH BAGDA
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

