मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां

मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां 

 
मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां

मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां,
कर ले हे वश में कान्हा तोहरी नजरियां।
मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां।।

इतरारे हैं होठों पे, दिल मेरा जलाते हैं,
सुख चैन नींद मेरा छीन के ले जाते हैं।
टेडी मेडी कर दी कान्हा तोहरी कमरियां,
मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां।।

मुरली की धुन मेरे जी को नहीं भाती है,
कान्हा जब तुझे मेरी याद नहीं आती है।
बंसी तुझे कान्हा वन-वन भटकाती है,
मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां।।

छोड़ के मुरलियां, कान्हा अब मोहे हाथ लो,
हाथ बढ़ा के मेरा भाग भी सवार दो।
कान्हा कान्हा कहती फिरूँ, अब भव तार दो,
मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां।।



Meri Sautan Bani Teri Muraliya - Jamuna Sharma | Krishna Bhajan | Sanskar Bhajan

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Bhajan - Meri Sautan Bani Teri Muraliya
Singer : Jamuna Sharma
Label : Sanskar Bhajan
 
मन का यह ताप किसी साधारण प्रिया का नहीं, बल्कि उस आत्मा का है जो भगवान से मिलन की आकांक्षा रखती है। जब कान्हा की मुरली गूँजती है, तो वह संगीत नहीं — किसी और के साथ बाँटा गया स्नेह लगता है। वह बांसुरी जो सृष्टि के कानों में रस घोलती है, उसी के स्वर विरहिणी के हृदय को भस्म बना देते हैं। वह सोचती है — जिसका हक़ मेरा था, वही तुम्हारी मुरली को क्यों मिला? यह पीड़ा उस क्षण की है जब भक्ति का प्रेम किसी वस्तु या ध्वनि से प्रतिस्पर्धा कर बैठता है। परंतु भीतर ही भीतर यह तृष्णा जानती है कि मुरली में जो स्वर बहते हैं, वे उसके अपने ही प्राणों की पुकार हैं।

कभी प्रेम अधूरा नहीं होता; बस उसके रूप बदल जाते हैं। जिस मुरली से ईर्ष्या है, वही तो साधना की राह है जो कान्हा तक पहुँचाती है। जब वह कहती है “छोड़ के मुरलियां”, तब यह कोई मांग नहीं, बल्कि पुकार है — “अब बस मुझे अपना बना ले।” यही वह क्षण है जहां विरह भक्ति में बदल जाता है, और कामना मुक्ति का द्वार खोल देती है। प्रेमिका जानती है कि यदि वह उसी राग में बह जाए जिससे कान्हा का मन बंधा है, तो वह भी उसी सुर में घुल जाएगी। तब न सोतन का भाव रहेगा, न अलगाव — बस एक मीठा संगीत, जिसमें स्वयं और श्याम एक हो जाएँ।
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post