सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई
सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई
सावन की सबको बधाई
श्री राधा रानी झूले को आई
झूले को आई श्यामा
झूले को आई
झूले को आई श्यामा
झूले को आई
सखियों को संग लाई
श्री राधा रानी झूले को आई।
कृष्ण भी झूले, संग में राधा भी झूले
कृष्ण भी झूले, संग में राधा भी झूले
देख युगल छवि, सावन भी झूले
देख युगल छवि, सावन भी झूले
अंबर घटा घिर आई
श्री राधा रानी झूले को आई।
अम्बुआ की डाली, शोभा है न्यारी
अम्बुआ की डाली, शोभा है न्यारी
मस्ती में गाएं बृज की सब नारी
मस्ती में गाएं बृज की सब नारी
नाच के चुनरी लहराई
श्री राधा रानी झूले को आई।
धरती भी झूमे, सखियाँ भी झूमे
धरती भी झूमे, सखियाँ भी झूमे
हरी-भरी बगिया की कलियाँ भी झूमे
हरी-भरी बगिया की कलियाँ भी झूमे
पवन चले पुरवाई
श्री राधा रानी झूले को आई।
सावन की सबको बधाई
श्री राधा रानी झूले को आई
झूले को आई श्यामा
झूले को आई
झूले को आई श्यामा
झूले को आई
सखियों को संग लाई
श्री राधा रानी झूले को आई।
श्री राधा रानी झूले को आई
झूले को आई श्यामा
झूले को आई
झूले को आई श्यामा
झूले को आई
सखियों को संग लाई
श्री राधा रानी झूले को आई।
कृष्ण भी झूले, संग में राधा भी झूले
कृष्ण भी झूले, संग में राधा भी झूले
देख युगल छवि, सावन भी झूले
देख युगल छवि, सावन भी झूले
अंबर घटा घिर आई
श्री राधा रानी झूले को आई।
अम्बुआ की डाली, शोभा है न्यारी
अम्बुआ की डाली, शोभा है न्यारी
मस्ती में गाएं बृज की सब नारी
मस्ती में गाएं बृज की सब नारी
नाच के चुनरी लहराई
श्री राधा रानी झूले को आई।
धरती भी झूमे, सखियाँ भी झूमे
धरती भी झूमे, सखियाँ भी झूमे
हरी-भरी बगिया की कलियाँ भी झूमे
हरी-भरी बगिया की कलियाँ भी झूमे
पवन चले पुरवाई
श्री राधा रानी झूले को आई।
सावन की सबको बधाई
श्री राधा रानी झूले को आई
झूले को आई श्यामा
झूले को आई
झूले को आई श्यामा
झूले को आई
सखियों को संग लाई
श्री राधा रानी झूले को आई।
सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई | प्रकाश गाँधी | Krishna Bhajan 2025 | Sawan Ki Badhai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

