चरणों से मेरे श्याम के कब तक रहेंगे दूर

चरणों से मेरे श्याम के कब तक रहेंगे दूर

चरणों से मेरे श्याम के,
कब तक रहेंगे दूर,
आए नहीं जो आज तक,
आए नहीं जो आज तक,
आएंगे वो जरूर,
चरणों से मेरे श्याम के,
कब तक रहेंगे दूर।।

दर दर भटक के हार के,
झोली पसार के,
आना पड़ेगा एक दिन,
सबको ही द्वार पे,
दुनिया के सारे सेठों के,
ये हैं बड़े हुजूर,
चरणों से मेरे श्याम के,
कब तक रहेंगे दूर।।

जिसने लगाई श्याम के,
दरबार हाजरी,
किसी और दर पे जाने की,
दरकार ना पड़ी,
दर दर भटकना प्रेमी का,
इनको नहीं मंजूर,
चरणों से मेरे श्याम के,
कब तक रहेंगे दूर।।

कलयुग का जोर दिन ब दिन,
बढ़ता ही जाएगा,
एक श्याम का ही नाम है,
जो काम आएगा,
ऐसे दयालु सेठ पर,
क्यों ना करे गुरूर,
चरणों से मेरे श्याम के,
कब तक रहेंगे दूर।।

चरणों से मेरे श्याम के,
कब तक रहेंगे दूर,
आए नहीं जो आज तक,
आए नहीं जो आज तक,
आएंगे वो जरूर,
चरणों से मेरे श्याम के,
कब तक रहेंगे दूर।।


Charno Se Mere Shyam Ke - Shubham Rupam | Latest Khatu Shyam Ji Bhajan 2025 | चरणों से मेरे श्याम के

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post